Posts

भारतिय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से "सखी सम्मेलन " कार्यक्रम सम्पन्न संघर्ष शील महिला, विधवा महिला व छात्रों का किया सम्मान

Image
भारतिय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से "सखी सम्मेलन " कार्यक्रम सम्पन्न संघर्ष शील महिला, विधवा महिला व छात्रों का किया सम्मान ठाणे : भारतिय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से "सखी सम्मेलन "दिनांक 19/6/2022 को कार्यक्रम थाने मे स्व. गंगुबाई संभाजी शिंदे सभागृह मे ठाणे जिला महिला अध्यक्षा सुशीला एच. गुप्ता के अगुवाई मे थाने शहर अध्यक्षा मंगल बी गुप्ता, ठाणे जिला महा सचिव सुरेखा बी गुप्ता के प्रयासो से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का एजेंडा था महिला सशक्तिकरण, संघर्ष शील व कामयाब महिलाओ का सम्मान, समाज के बच्चो की गतिविधियां, 10 व 12 मे उत्तीर्ण बच्चो का सत्कार और ठाणे जिला मे नियुक्ति की गई महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया. इसके अलावा 8 /9 अक्टूबर  2022 के सिर्डी सम्मेलन की जानकारी व उसमे सहयोग की राशी इच्छुक लोगो को जमा करने की व अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित होने की अपील की गई. सबसे महत्वपूर्ण अपने जिवन में संघर्ष से अपने बच्चों का पालन पोषण कर उन्हें सफल बनाने वाली विधवा महिलाओं को सम्मान चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया. यह कार्यक्रम थाने जिला महिला अध्य...

भिवंडी शहर पोलियो और हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान में नागरिक सहयोग करें.... नगर आयुक्त विजय कुमार म्हसाल सर्व पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जून को पूरे महाराष्ट्र में लागू किया जाएगा।

Image
 भिवंडी शहर क्षेत्र में पोलियो और हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान में नागरिक सहयोग करें.... नगर आयुक्त विजय कुमार म्हसाल सर्व पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जून को पूरे महाराष्ट्र में लागू किया जाएगा।   भिवंडी शहर के सभी नागरिक नगर पालिका का सहयोग करें, अपील की नगर आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने आज प्रेस वार्ता की। भिवंडी शहर में कुल 81,333 पोलियो लाभार्थियों को शहर के 406 वास्तविक पोलियो केंद्रों पर पोलियो का टीका लगाया जाएगा।एसटी स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चेक पोस्ट चेक पोस्ट जैसे 32 स्थानों पर पोलियो टीकाकरण दिया जाएगा।   कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शहर के सभी नागरिकों का टीकाकरण, आवश्यक सेवा कर्मियों को आवश्यक टीके लगाने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण आदि का कार्य किया जा रहा है।  इस अभियान में 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को कोविड के खिलाफ टीका लगाया जाएगा। स्कूलों और कॉलेजों के शुरू होने के बाद टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी।प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज स्तर पर 12 से 18 वर्ष की आयु के सभी किशोरों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने का निर्...

भिवंडी में चैन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात सोने की चैन की बढ़ती घटनाओं के करण नागरिकों में भय का मौहल

Image
 भिवंडी में चैन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात  सोने की चैन की बढ़ती घटनाओं के करण नागरिकों में भय का मौहल भिवंडी : शहर के भदवाड़ गांव क्षेत्र के रहने वाले दिलीप गंगाराम पाटिल गुरुवार की सुबह 6.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन के सामने भदवाड़ से सोनाले साईनगर जा रहे थे. दिलीप पाटिल ने शांतिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकार की चोरी से क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल है।  सोने की चैन,किमत 34 ग्रॅम वजन 78 हजार रुपये की चैन है और दिल दहला देने वाली बत हैं.   ऐसी खबरों को सुनकर इंसान के अंदर दहशत पैदा हो जाती है. इन दिनों भिवंडी शहर व दुनिया में बढ़ते आपराधिक मामलों के चलते जुर्म से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं मगर हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान तो होंगे ही,  दो चोर (Chain Snatcher) सोने की चैन (Gold Chain) की ये पूरी घटना  (भदवड गांव भिवंडी शहर) की है.   में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात को अंजाम देते थे. और पिता पुत्र दोनों रोड पर चल रहे थे ...

मैसूरु शहर ...7.6.22.मंगलवार मैसूरु. फिलो हिंदी क्लब,हिंदी विभाग,संत फिलोमिना कॉलेज के तत्वावधान "अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि के व्याख्यान" पर कार्यशाला रखी गई l मुख्य अतिथि डॉ.रेखा अग्रवाल

Image
मैसूरु शहर  ...7.6.22.मंगलवार मैसूरु. फिलो हिंदी क्लब,हिंदी विभाग,संत फिलोमिना कॉलेज के तत्वावधान "अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि के व्याख्यान" पर कार्यशाला रखी गई l मुख्य अतिथि डॉ.रेखा अग्रवाल,  मैसूरु विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से थी तथा कॉलेज कैंपस एडमिनिस्ट्रेटर फादर जॉन पौल की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से शुरू हुआ l हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.पूर्णिमा उमेश ने स्वागत भाषण दिया l रिया कुमारी ने डॉ. रेखा अग्रवाल से विधार्थीयो का संक्षिप्त परिचय करवाया l  डॉ. रेखा अग्रवाल अपने मुख्य व्याख्यान में बताया कि भारत और अन्य देशों में कौन कौन से पुरस्कार है l बुकर पुरस्कार की विशेषता क्या है ? भारत में कितने लोगों को बुकर पुरस्कार मिला आदि विषयों पर व्याख्यान हुआ l मुख्य अतिथि ने आगे बताया कि हिंदी विषय का पहला बुकर पुरस्कार है l यह हम भारतीयोँ के लिए एक गौरव की बात है l उन्होंने गीतांजलि के बारे में विस्तार से बताया कि उन्होंने   "रेत समाधि" नामक लिखीत उपन्यास का अंग्रेजी भाषा में  "Tomb of sand"नामक पुस्तक में अनुवाद किया है l...

उत्तर महाराष्ट्र खान्देश विकास मंडळाची ग्लोबल खान्देश महोत्सव नियोजन सभा ड्रिम सीटी क्लब हाॅऊसमध्ये प्रा.श्री विशाल बावा यांच्या अध्यक्षतेखाली संपन्न झाली

Image
 उत्तर महाराष्ट्र खान्देश विकास मंडळाची ग्लोबल खान्देश महोत्सव नियोजन सभा ड्रिम सीटी क्लब हाॅऊसमध्ये प्रा.श्री विशाल बावा यांच्या अध्यक्षतेखाली संपन्न झाली  सभेस माळी समाज सचिव प्रा. प्रकाश माळी गोसावी समाज अध्यक्ष श्री विशाल बाबा सोनार समाज अध्यक्ष श्री.विसपूते श्री.काशीनाथ पिंगळे, तेली साज अध्यक्ष श्री राजेंद्र चौधरी, श्री प्रवीण चौधरी , श्री सुनील भाऊ चौधरी श्री भूषण चौधरी ,प्राचार्य जि.ओ.माळी प्राचार्य एन एम भामरे ,मराठा मंडळ अध्यक्ष श्री अनिल पाटील श्री.प्रकाश पाटील, श्री विकास पाटील इ.मान्यवर उपस्थित होते. सभेत पुढील विषयांवर चर्चा विचार विनिमय करण्यात आला उद्घाटन प्रसंगी सर्व समाजांची आपल्या संत  मंडळींचे प्रतिमा किंवा रथ तयार करून कल्याण शहरात भव्य दिंडीचे आयोजन नियोजन करावे. प्रत्येक समाजाने खान्देश महोत्सव साठी खान्देशवासीयांचे सहर्ष स्वागत करणारी कमान चौकाचौकात लावाव्यात . सर्व समाजाच्या प्रतिनिधींचे, अध्यक्ष, सचिव ,खजिनदार यांनी सभेस उपस्थित राहणे आवश्यक आहे.उत्तर महाराष्ट्र खान्देश  विकास मंडळ ही संघटना आपल्या मातीसाठी समाज कार्य करीत आहे. त्यामध्ये सर्व...

भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने बिना टैक्स और टैरिफ बढ़ाए बजट पेश किया; 100 एमएलडी जलापूर्ति योजना से शहर के समग्र विकास को प्राथमिकता देने का प्रयास किया गया है... आयुक्त सुधाकर देशमुख

Image
 भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने बिना टैक्स और टैरिफ बढ़ाए बजट पेश किया;  100 एमएलडी जलापूर्ति योजना से शहर के समग्र विकास को प्राथमिकता देने का प्रयास किया गया है... आयुक्त सुधाकर देशमुख  भिवंडी निजामपुर नगर निगम आयुक्त सुधाकर देशमुख ने आज रुपये का मूल बजट पेश किया।  2021 22 के संशोधित बजट में मूल बजट 820 करोड़ 32 लाख 87 हजार रुपये और राशि विलास आर पाटिल, प्रशांत लाड, हलीम अंसारी और स्थायी सदन की स्थायी समिति के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे.  स्थायी समिति को बजट पेश करने के बाद आयुक्त सुधाकर देशमुख ने अपने बयान में कहा कि बजट में संचित पूंजीगत व्यय बजट राजस्व संग्रह, व्यय से संबंधित है, जबकि सी का मतलब जल आपूर्ति और जल निकासी, कमजोर घटक विकलांगता कल्याण, वृक्ष संरक्षण, अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन, महिला एवं बाल कल्याण बजट दिव्यांग कल्याण अर्थ वृक्ष संवर्धन शिक्षा विभाग परिवहन 9 तैयार किया गया है।  एनएमसी की राजस्व आय को देखते हुए शासन के निर्णयानुसार दो प्रतिशत अर्थात 885.33 लाख नगरसेवक निधि के रूप में प्रदान किया गया है।दर्शन प्रदान किया गया है।  मुख्य...

भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण २०२१-२०२२* ऍक्टिव्हिट *महा स्वच्छता अभियान*

Image
 भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण २०२१-२०२२*  ऍक्टिव्हिट *महा स्वच्छता अभियान*  *आज दि.१८/१२/२०२१ रोजी *मान, श्री हेमंत गुळवी साहेब मुख्य आरोग्य निरीक्षक प्रभाग समिती क्रमांक ०२ यांनी दिलेल्या निर्देशानुसार आज रोजी  स्वच्छ *सर्वेक्षण  २०२१-२०२२* अंतर्गत  *प्रभाग समिती ०२ अंतर्गत *वॉर्ड क्र.०९,  मधील सर्व कर्मचारी एकत्रित करून* विशेष स्वच्छता मोहीम कल्याण नाका ट्रॅफिक पोलीस आरटीओ ऑफिस पासून अप्सरा पर्यंत राबवण्यात आली आहे महा स्वच्छता मोहीम अभियाना करता *सन्माननीय नगरसेवक श्री, प्रशांत लाड साहेब ** ** *सन्माननीय नगरसेवक** *श्री मतलुभ सरदार साहेब*  तसेच *ट्रॅफिक पोलीस ऑफिस चे सर्व अधिकारी* कर्मचारी उपस्थित होते  यांच्या हस्ते उद्घाटन करून स्वच्छता मोहिमेस प्रारंभ केले* *आरोग्य निरीक्षक  - *आरोग्य निरीक्षक: राजेंद्र घाडगे* तसेच मुकादम :- देविदास सकपाळ,मुकेश जाधव ,नितीन कथोरे उपस्थित होते ?               👇👇👇👇👇👇👇👇👇                  ...