भारतिय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से "सखी सम्मेलन " कार्यक्रम सम्पन्न संघर्ष शील महिला, विधवा महिला व छात्रों का किया सम्मान
भारतिय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से "सखी सम्मेलन " कार्यक्रम सम्पन्न संघर्ष शील महिला, विधवा महिला व छात्रों का किया सम्मान ठाणे : भारतिय तैलिक साहू राठौर महासभा की ओर से "सखी सम्मेलन "दिनांक 19/6/2022 को कार्यक्रम थाने मे स्व. गंगुबाई संभाजी शिंदे सभागृह मे ठाणे जिला महिला अध्यक्षा सुशीला एच. गुप्ता के अगुवाई मे थाने शहर अध्यक्षा मंगल बी गुप्ता, ठाणे जिला महा सचिव सुरेखा बी गुप्ता के प्रयासो से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का एजेंडा था महिला सशक्तिकरण, संघर्ष शील व कामयाब महिलाओ का सम्मान, समाज के बच्चो की गतिविधियां, 10 व 12 मे उत्तीर्ण बच्चो का सत्कार और ठाणे जिला मे नियुक्ति की गई महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया. इसके अलावा 8 /9 अक्टूबर 2022 के सिर्डी सम्मेलन की जानकारी व उसमे सहयोग की राशी इच्छुक लोगो को जमा करने की व अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित होने की अपील की गई. सबसे महत्वपूर्ण अपने जिवन में संघर्ष से अपने बच्चों का पालन पोषण कर उन्हें सफल बनाने वाली विधवा महिलाओं को सम्मान चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया. यह कार्यक्रम थाने जिला महिला अध्य...