भिवंडी में चैन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात सोने की चैन की बढ़ती घटनाओं के करण नागरिकों में भय का मौहल
भिवंडी : शहर के भदवाड़ गांव क्षेत्र के रहने वाले दिलीप गंगाराम पाटिल गुरुवार की सुबह 6.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगन के सामने भदवाड़ से सोनाले साईनगर जा रहे थे. दिलीप पाटिल ने शांतिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकार की चोरी से क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल है।
सोने की चैन,किमत 34 ग्रॅम वजन 78 हजार रुपये की चैन है और दिल दहला देने वाली बत हैं.
ऐसी खबरों को सुनकर इंसान के अंदर दहशत पैदा हो जाती है. इन दिनों भिवंडी शहर व दुनिया में बढ़ते आपराधिक मामलों के चलते जुर्म से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं मगर हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान तो होंगे ही,
दो चोर (Chain Snatcher) सोने की चैन (Gold Chain) की
ये पूरी घटना (भदवड गांव भिवंडी शहर) की है. में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात को अंजाम देते थे. और पिता पुत्र दोनों रोड पर चल रहे थे घर के तरफ जा रहें थे तभी दिलीप पाटिल की चैन चोर झपट लेते है और मौके से फरार हो जाते हैं. हाल ही में इन दिनों भदवड गांव भिवंडी शहर एक चोरी की वारदात हुई है और सोने की चैन किमत है
34 ग्रॅम वजन 78 हजार रुपये की चैन है और सोने की चैन चुराई और वहां से भागने लगे. दिलिप पाटिल ने तभी शोर मचाया और वह चोर के पिछे भागें लेकिन बाईक चारों का पिछा किया लेकिन वह फराहर हो गये दोनों चोर
को पकड़ने की कोशिश की. बईक सवार चोर वहां से भाग निकले और पुलिस प्रशासन इन चोरों की तलाश कर रही है ?
👇👇👇👇👇👇👇👇👇 मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र के संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
Comments
Post a Comment