मैसूरु शहर ...7.6.22.मंगलवार मैसूरु. फिलो हिंदी क्लब,हिंदी विभाग,संत फिलोमिना कॉलेज के तत्वावधान "अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि के व्याख्यान" पर कार्यशाला रखी गई l मुख्य अतिथि डॉ.रेखा अग्रवाल
मैसूरु शहर ...7.6.22.मंगलवार मैसूरु. फिलो हिंदी क्लब,हिंदी विभाग,संत फिलोमिना कॉलेज के तत्वावधान "अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि के व्याख्यान" पर कार्यशाला रखी गई l मुख्य अतिथि डॉ.रेखा अग्रवाल,
मैसूरु विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से थी तथा कॉलेज कैंपस एडमिनिस्ट्रेटर फादर जॉन पौल की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से शुरू हुआ l हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.पूर्णिमा उमेश ने स्वागत भाषण दिया l रिया कुमारी ने डॉ. रेखा अग्रवाल से विधार्थीयो का संक्षिप्त परिचय करवाया l
डॉ. रेखा अग्रवाल अपने मुख्य व्याख्यान में बताया कि भारत और अन्य देशों में कौन कौन से पुरस्कार है l बुकर पुरस्कार की विशेषता क्या है ? भारत में कितने लोगों को बुकर पुरस्कार मिला आदि विषयों पर व्याख्यान हुआ l मुख्य अतिथि ने आगे बताया कि हिंदी विषय का पहला बुकर पुरस्कार है l यह हम भारतीयोँ के लिए एक गौरव की बात है l उन्होंने गीतांजलि के बारे में विस्तार से बताया कि उन्होंने "रेत समाधि" नामक लिखीत उपन्यास का अंग्रेजी भाषा में "Tomb of sand"नामक पुस्तक में अनुवाद किया है l इस उपन्यास का बुकर पुरस्कार के लिए चयन किया गया है l
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को हमेशा हिंदी संवाद कला और हिंदी लेखन की कला बरकरार रखनी चाहिए l इससे हिंदी भाषा और साहित्य का विकास हो पाएगा l कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.दिवाकर ने वंदना की । ?
👇👇👇👇👇👇👇👇👇 मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र के
संंपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
Comments
Post a Comment