*आज कसडोल छग में तेल उत्पादन और विक्रय तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ*
छत्तीसगढ़...
कसडोल छग में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छग तेल घानी विकास बोर्ड छग शासन अध्यक्ष माननीय श्री जितेंद्र कुमार साहू* ने अपना उद्बोधन दिए।
*विशिष्ट अतिथि* के रूप में श्री रामचंद्र साहू जरहागांव, श्री नवल किशोर साहू पंडरिया, श्री खोलबहरा साहू नरधा, श्री काशीराम साहू डी डी नगर रायपुर, श्री रवि शंकर साहू डंगनिया रायपुर , श्री जोखन साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज सूरजपुर , श्री चंद्र प्रकाश साहू सोनाखान थे।
*कार्यक्रम में मोटिवेशनल संत श्री गुरुशरण साहू साहेब जी नवापारा राजिम की प्रस्तुति और उद्बोधन ने प्रशिक्षार्थीयों को भाव विभोर कर दिया*
श्री यू के साहू जी ने अपने सारगर्भित संबोधन में तेल और भोजन से समस्त रोगों से बचाव पर विस्तृत प्रकाश डाले।
*छग संत कर्मा समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जिनमें श्री नारायण लाल साहू रायपुर संस्थापक सदस्य, श्री मुरलीधर साव महासचिव एवं पूर्व सहायक महाप्रबंधक SRU भिलाई, श्री पारसनाथ साहू सचिव, श्री राजू कुमार साहू उपाध्यक्ष, श्रीमति कंचन साहू प्रवक्ता, श्रीमति पूनम साहू कार्यकारिणी सदस्य थे*
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न बंधुओं ने भाग लिया जिनमें श्री नन्द लाल साहू टुण्ड्रा,श्री ओम प्रकाश साहू सूरजपुर, श्री गयबी नाथ साहू पार्षद सूरजपुर, श्री संत लाल साहू सूरजपुर, श्री दयाराम साहू सूरजपुर, श्री भरत लाल साहू, श्री उमेंद् राम साहू कसडोल, जगतपति साहू कसडोल, श्री योगेश साहू कोरबा, श्री विक्की साहू बलौदाबाजार, श्री प्रेमनारायण साहू बलौदा बाजार तहसील अध्यक्ष साहू समाज, श्री झब्बू लाल साहू पूर्व सरपंच, श्री रामचरण साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू समाज, श्री रामकृष्ण साहू श्री मणि शंकर साहू , श्री मति दिलेश्वरी साहू श्रीमती सरोजनी साहू सभी बिलासपुर, श्री अयोध्या साहू मिस्दा, श्री पवन साहू बालोद, श्री धनेश्वर साहू मालखरौदा सक्ति, श्री पवित्र साहू बैजना पंडरिया, डा राम जी साहू गोरबा बिलाईगढ़, श्री गजानंद साहू लोरमी मुंगेली, श्री अर्जुन तेली जांजगीर, श्री अशोक साहू , श्री नरेश साहू, श्री फूलचंद साहू, श्री रामसाय साहू अहिल्दा, श्री चंद्र कुमार साहू शिक्षक, श्री दिनेश कुमार साहू बैजनाथ, एवं श्री चंद्र प्रकाश साहू ग्राम तुसमा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री राम लखन साहू शिक्षक एवं श्री प्रवेश कुमार साहू शिक्षक का प्रशंसनीय सहयोग रहा।
*खली और तेल से निर्मित विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट का स्टॉल श्री जगतपति साहू के द्वारा लगाया गया था जिसे लोगों ने देखा और सामग्री भी खरीदे और मशीन का भी अवलोकन किए*
प्रशिक्षण में श्री डी एन साहू द्वारा तेल के इतिहास, महापुरुषों की जीवनी, तेल का उत्पादन कैसे करें और तेल तथा खली का विक्रय कर सामाजिक समृद्धि कैसे लाएं विषय पर संपूर्ण चर्चा हुई। जिसकी सराहना सभी किया और कहा कि यह अभियान को लगातार चलनी चाहिए।
*प्रशिक्षण में छग से 12 जिले से साथियों ने भाग लिया, सभी आगंतुकों का आभार संस्था के उपाध्यक्ष श्री राजू कुमार साहू जी ने किया*
श्रीमती कंचन साहू
प्रवक्ता
संत कर्मा समाज कल्याण समिति
छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment