पुस्तैनी व्यवसाय के लगे पेड़ अब फूल आने लगे हैं, जल्दी ही फल भी आएंगे

 *पुस्तैनी व्यवसाय के लगे पेड़ अब फूल आने लगे हैं, जल्दी ही फल भी आएंगे*


मध्यप्रदेश शहर मैं..... 

वर्षों से तेली समाज के पुस्तैनी व्यवसाय की मुहिम से जोड़ने के लिए जो कदम उठाए गए थे, जिसके प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाकर तेली समाज में तेल की कोल्हू लगाकर समाज के पुस्तैनी व्यवसाय को फिर से प्रारंभ करने का आह्वान किया गया था।


अब हमारी आधुनिक मशीन, नई तकनीक और लागत कम से समाज को समृद्ध की ओर ले जाने की पहल अब रंग दिखाने लगा है।


अब हमें भरोसा है कि जल्द ही छग और मध्यप्रदेश के सभी ब्लाक में तेल की मशीन इस वर्ष के अंत तक लग जाएगी।

कसडोल के मशीन उद्घाटन के बाद 30 मार्च रायपुर, 31 मार्च लवन में मशीन के उद्घाटन होंगे।


इस अभियान में राज्य और केंद्र सरकार की कोई मदद शामिल नहीं है, समाज के जागरूक लोग अपनी तरक्की और सामाजिक गौरव के लिए कदम उठा रहे हैं और लोग अपने पैसे से कुटीर उद्योग प्रारंभ किए हैं। 


जब छग और मध्यप्रदेश के सभी ब्लाक में मशीन संचालित हो जाएंगी फिर आवेदन और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ सरकारी अनुदान के लिए प्रार्थना पत्र भारत सरकार और नीति आयोग दिए जाने की योजना है।



इसी तारतम्य में छग और मध्यप्रदेश के सभी जिलों में तेल घानी समिति के गठन का कार्य संत कर्मा समाज कल्याण समिति के द्वारा प्रारंभ किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा तेली समाज को व्यवसाय से जोड़ा जा सके।


*पुस्तैनी व्यवसाय के पेड़ में फूल अब आने लगे हैं विश्वास है फल भी जल्द आएंगे*


अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शहडोल एमपी में भी उद्घाटन किया जाएगा। जय मां कर्मा 


*तेल के पवित्र व्यवसाय से जोड़ने की पहल की ओर एक कदम*

डी एन साहू कसडोल छग 

सोशल एक्टिविस्ट 

मो नंबर 9039842336 9754108363


🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏


          मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र 


         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी


नोट........ 


दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, अगर लिखने में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट जरूर करेंगे । 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏



Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

Aadhar Npci Link Benefits