मिराभाईंदर शहर..सौ सुशीला एच गुप्ता जी के समाजिक व राजनीतिक कार्यालय का उद्घाटन मिराभाईंदर पूर्व नवघर गांव
सौ सुशीला एच गुप्ता जी के समाजिक व राजनीतिक कार्यालय का उद्घाटन मिराभाईंदर पूर्व नवघर गांव में एक बार फिर
01मार्च शाम 4 बजे विधायक नरेन्द्र मेहता जी के आदेश व उनके हस्त होना था किसी आवश्यक कारणों में फस जाने के कारण उन्होंने अपनी जगह पूर्व महापौर सौ डिम्पल मेहता जी को रिबन काटकर उद्घाटन करने का आदेश दिए
भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सौ अनिता ताई पाटील जी व सभी जिला के महिला मोर्चा टीम,
प्रभारी सौ योगीता शर्मा जी , मंडल अध्यक्ष माननीय श्री अशोक अग्रवाल जी व सभी नवगर मंडल पदाधिकारी , कार्यकर्ता ,
प्रभाग क्रमांक ११ के सभी रहवासी गण के उपस्थिति रहे कार्यालय के उद्घाटन में उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री माननीय प्रदुम्न शुक्ला जी, पूर्व सभापति /नगर सेवक माननीय मदन सिंह जी, वरिष्ठ नेता सौ लीलाताई पाटील जी , हिन्दु राष्ट्र सेना के कार्याध्यक्ष श्री सुधीर थोरात जी की टीम, लीला चेरिटेबल ट्रस्ट शीवराणा ग्रुप की टीम सभी की मौजूदगी रही
सभी नारी शक्ति के सम्मान में हल्दी कुमकुम करके उन सभी को गीफ्ट बाटा गया, बहुत से लोगों ने इस शुभ घड़ी पर पक्ष प्रवेश किए, लीला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक छत्रपाल राजपूत जी के जन्मदिन होने की खुशी में केक काटकर खुशीया मनाई गई उपस्थित सभी मान्यवरो को जलपान और मान सम्मान के साथ उद्घाटन के कार्यक्रम को सफल बनाया गया ?
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏
मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
नोट........
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट जरूर करेंगे । 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏
Comments
Post a Comment