Skip to main content

नल से आ रहा गटर का गंदा पानी, बीमारी की आशंका बढ़ी वार्ड में पेयजल के लिए अन्य साधन नहीं होने की वजह से वार्डवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ रहा है।

 भिवंडी शहर क्षेत्र में बाला कंपाउंड  असलम नगर फैयाज सेठ के बिल्डिंग के सामने ट्रांसफरराम के बाजू में नल का पानी रोड पर बह रहा है और  नल का पानी में गटर का पानी मिक्स होकर नागरिकों के घरों में जा रहा है 


गटर का गंदा पानी पिने लिए मजबूर वहाँ के नागरिक और जनता परेशान हैं हफ्तों से बह रहा है गटर का गंदा पानी  लोगों के घरों में जा रहा है  और  किसी का भी नजर नहीं जा रहा है और भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र बाला कंपाउंड के नागरिक व रहवासी परेशान है गटर का पानी पीने के लिए मजबूर है  नागरिक नल से आ रहा गटर का गंदा पानी, बीमारी की आशंका बढ़ी


वार्ड में पेयजल के लिए अन्य साधन नहीं होने की वजह से वार्डवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ रहा है।

भिवंडी शहर के वार्ड क्रमांक 2 में नलों से गंदा पानी आ रहा है। वार्ड में पेयजल के लिए अन्य साधन नहीं होने की वजह से वार्डवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ रहा है। पानी इतना गंदा है कि सड़ांध की दुर्गंध आ रही है और स्वाद भी बदल गया है, जिससे वार्डवासियों पर जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वार्ड में यह समस्या विगत एक साप्ताह से ज्यादा हुआ है और वहाँ के नागरिक परेशान लोगों ने वार्ड के इस परेशान है  लेकिन अभी कई दिनों से परेशान है जस की तस बनी हुई है। वार्डवासियों ने कहा कि यदि शीघ्र ही साफ पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो वे पालिका के सामने








वार्डवासियों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति के लिए शहर के वार्डों में जो पाइप लाइन बिछाई गई है। इसमें अधिकांश पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरा है। पाइप लाइन में लिकेज होने की वजह से नाली का गंदा पानी नलों में आ रहा है। जिससे नागरिक गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

गंदा पानी पीने की वजह से वार्ड के नागरिकों को बीमारी का भय सता रहा है।  उचित पहल नहीं होने से वार्ड में नलों से गंदा पानी आने की समस्या बनी हुई है। गंदा पानी सप्लाई किए जाने से लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी बेचने वालों को पहुंचा रहे हैं

नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लोगों को गंदा पानी पिलाया जा रहा है। शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और नागरिक घरपट्टी पानी पट्टी भरने के बाद भी मजबूरी में पैसे से खरीद कर पानी पिया जा रहा है मजबूरी में लोगों को 25 रुपए जार में मिलने वाला पानी खरीदना पड़ रहा है। नगर पालिका की बदहाल जल वितरण व्यवस्था के चलते पानी विक्रेताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। नागरिकों ने बताया कि समस्या से अवगत कराया गया था। जिस पर मनपा के जिम्मेदार कर्मचारी को मौखिक तौर से बताया गया तो कर्मचारियों ने कहा कि हम ठीक कर देंगे व व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा था। लेकिन एक सप्ताह भर बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। बाला कंपाउंड के रही वासियों ने बताया


 बताया कि नल में विगत एक सप्ताह से गंदा पानी आ रहा है। पानी से बदबू भी आ रहा है। पानी को पीना मुश्किल हो रहा है। पेयजल के लिए अन्य साधन नहीं है, जिसके कारण मजबूरी में गंदे पानी को पी रहे हैं। पानी पीने के बाद लोगों को उल्टियां हो रही है। स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

वहां के रही वासियों ने बताया कि वार्ड के नलों में सुबह से शाम तक रोड पर पानी बहता रहता है और गटर का पानी मिक्स होकर नागरिकों के घरों में जा रहा है जल आपूर्ति की जाती है। नल चालू होने के प्रारंभ  होने तक पानी गंदा मटमैला और बदबूदार पानी आता है। पानी भरने के लिए रखे गए पात्र भी गंदा हो जाता है। पानी में बदबू की वजह से पीना मुश्किल हो रहा है। गंदा पानी से बीमारी का भय सता रहा है।



 वहां के रहवासियों ने बताया कहा कि वार्ड के लोग नलों का ही पानी पीते हैं। वार्ड में पेयजल के लिए हैंडपंप नहीं है, जिससे नलों से आ रहे गंदे पानी पीने की मजबूरी है। बदबूदार पानी के उपयोग से जलजनित बीमारियों का भय सता रहा है।

निश्चित तौर पर यह गंभीर समस्या है, आज मुझे वहां के रहिवासियों ने बताया है के माध्यम से ही जानकारी मिली है। नागरिकों का कहना है कि आप पेपर के माध्यम से मनपा को बताइए और हमारी बात पहुंचाइये जनहित के लिए और पाईप लाईन की जांच कराई जाऐ और नल में गंदा पानी जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन है जो लोग जिम्मेदार हो उन पर सत्य से सख्त कार्रवाई की जाए ?

और इस पाईप में नाली का गटर गंदा पानी मिलकर सप्लाई लाइन में आ रहा है और इस को जांच कराकर जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा। ? 

🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏

           देश मेरा वतन समाचार पत्र 

         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी 

Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

 महाराष्ट्र जिला ठाणे भिवंडी शहर में राशन कार्ड   E-KYC करवाले और व सभी राज्यों में भी नगरीकों E-KYC करें 30 सितंबर से  31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है तक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन  अगर जिन्होंने राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं किया तो नाम डिलीट हो सकते हैं जल्द से जल्द अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई केवाईसी करवा ले अगर राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उसकी जवाबदारी खुद राशन कार्ड धारक होगा ?  घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई-केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई-केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर जिन लोगों के फिंगर प्रिंट या आई स्कैन नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है. बच्चों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं. उनकी भी ई-केवाईसी नहीं हो रही है. ओटीपी सिस्टम भी नहीं है. घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर  सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं के लि...

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

 बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी  भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को समय-समय पर फ्री राशन प्रदान किया जाता है, लेकिन हाल ही में सरकार ने राशन वितरण के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और फ्री राशन का लाभ उठाते हैं, तो यह बदलाव जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में सुधार के लिए यह बदलाव किए हैं, ताकि इस योजना को और अच्छा बनाया जा सके। नए नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में जो बदलाव किए हैं, उसके अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को समय पर अपना राशन लेना अनिवार्य होगा। अब राशन कार्ड धारकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही अपना राशन प्राप्त करना होगा, अन्यथा वे उस महीने का राशन प्राप्त नहीं कर सकेंगे। यह एक महत्वपूर्ण निर्देश है जिसे केंद्र और राज्य सरकार ने लागू किया है। राशन वितरण में बदलाव पहले राशन उपभोक्ता कुछ महीने तक अपना राशन नहीं लेते थे और बाद में एक साथ दो या तीन महीने का राशन प्राप्त कर सकते थे। लेकिन नए नियमों के तहत यह संभव नहीं होगा। अब उपभोक्ताओं को हर महीने अपना निर्ध...

Aadhar Npci Link Benefits

 आधार एनपीसीआई बैंक खाते में लिंक कैसे करें देखिए  अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपके पास आधार कार्ड जरूर होगा और आपके आधार कार्ड में आपका कौन सा बैंक खाता जुड़ा है या अभी तक नहीं जुड़ा है तो कैसे घर बैठे ही बैंक खाता आधार के साथ लिंक कर सकते हैं  इसकी पूरी प्रक्रिया आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं अगर आपका कोई सा भी बैंक है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही आधार एनपीसीआई से लिंक कर सकते हैं, आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे बैंक खाते में आधार एनपीसीआई और डीबीटी चालू करने का तरीका बताने वाले हैं अब आप अपने किसी भी बैंक को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं, अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो आप अपने हिसाब से कोई सा भी बैंक खाता आधार के साथ एनपीसीआई माध्यम से लिंक कर सकते हैं, Aadhar Npci Link Benefits  बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करने से सरकार के द्वारा दिया गया सभी सरकारी फायदा पहुंच जाता है यानी बैंक खाते में आसानी से प्राप्त हो जाता है और आधार के माध्यम से लेनदेन हो सकता है और आधार से संबंधित कोई भी ट्रांजैक्शन किया जा सकता है इसी वजह से बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करन...