मोदी सरकार की नीतियों से काफ़ी प्रभावित : ख़ुशबू भाटिया गुरनानी* विश्व की सबसे बड़ी पार्टी
*मोदी सरकार की नीतियों से काफ़ी प्रभावित : ख़ुशबू भाटिया गुरनानी*
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में युवाओं का रुचि दिखाना नए नए क्षेत्रों से पक्ष में प्रवेश शुभ संकेत हैं इसी कड़ी में एक औऱ मज़बूत नाम जुड़ गया हैं युवाशक्ति- नारीशक्ति *ख़ुशबू भाटिया गुरनानी* का उनके साथ कई युवक-युवतियों ने पार्टी में विश्वास जता कर युवाओं को राजनीति में आकर सेवा करने का बेहतरीन क़दम उठाने का संदेश दिया हैं,
बता दे जगदीश तेजवानी जब से भाजपा व्यापारी सेल के ज़िलाध्यक्ष बने हैं कई दुकानदारों व युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम लगातार कर रहे हैं इसकी मिसाल हैं आज का बेहद सफ़ल भव्य प्रवेश कार्यक्रम , व्यापारी सेल *ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी का मानना हैं युवा पीढ़ी का राजनीति में झुकाव अच्छा संदेश हैं* सभी को यह पहल करना चाहिये
इस भव्य पक्ष प्रवेश में आमदार गणपत गायकवाड़ , कुमार आयलानी , भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी , भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , नगसेवक शेरी लुंड ,अमर लुंड , लता पगारे ,हरेश भाटिया , राजन चंद्रवंशी , प्रवीण ( सन्नी ) गुरनानी , दिनेश पंजाबी , सिंधु राजपाल , सुनील सुखेजा , विकास गुज़र , दिनेश मीरचंदानी , संजू धुमाल ,आशु गुप्ता , अजय चिमनानी , दिनेश गुरनानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ?
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏
देश मेरा वतन समाचार पत्र
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
Comments
Post a Comment