डोंबिवली : भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा ठाणे जिला व डोंबिवली शहर ,कल्याण शहर कमेटी के द्वारा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादूर शास्त्री जयंती व भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा संस्थापक अध्यक्ष रामनारायण साहूजी (Ex.MP) जन्म दिन के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा रक्तदान शिबीर व हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया था . 2 अक्टूबर सोमवार ,दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक डोंबिवली पूर्व राजाजी पथ के आदर्श विद्यालय में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
*डोंबिवली मे महारक्तदान शिविर संपन्न*,
डोंबिवली : भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा ठाणे जिला व डोंबिवली शहर ,कल्याण शहर कमेटी के द्वारा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादूर शास्त्री जयंती व भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा संस्थापक अध्यक्ष रामनारायण साहूजी (Ex.MP) जन्म दिन के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा रक्तदान शिबीर व हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया था . 2 अक्टूबर सोमवार ,दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक डोंबिवली पूर्व राजाजी पथ के आदर्श विद्यालय में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था . आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है. मानवता के इस महान कार्य मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रक्तदान करे ऐसी अपील महासभा द्वारा की गई थी
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान कर इस महारक्तदान शिविर को सफल बनाया व हेल्थ चेकअप का लाभ उठाया
इस कार्यक्रम मे भा.तै.सा.रा.महासभा संगठन के महाराष्ट्र प्रदेशअध्यक्ष:रतीलाल गुप्ता जी ,वरिष्ठ समाज सेवक मोहन गुप्ता जी,महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा ठाणे विभागीय अध्यक्ष: सुनील चौधरी जी, समाज सेवक सुनील गुप्ताजी,मिरा भांईदर , वसई,ठाणे जिल्हा महीला अध्यक्ष:सुशिला गुप्ताजी,पालघर जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ताजी
डोबिवली महिला शहर:अध्यक्ष मिना गुप्ताजी,
ठाणे जिला अध्यक्ष :अशोक गुप्ता,कल्याण अध्यक्ष:शिवलाल साहु,डोंबिवली शहर अध्यक्ष:संजीव गुप्ता,ठाणे जिला मिडिया प्रभारी:राजु प्रसाद गुप्ता,
साहेबलाल जी, अवनीश जी,राजु जी, प्रितेश जी, नरेश जी, देवेन्द्र जी, रमेश जी, विमल जी, जियालाल जी, अनिल जी, जयेश जी, सुनिल जी, श्रवण जी, दिनेश जी, महेंद्र जी, ओमप्रकाश जी,रवी जी
सर्व पदाधिकारी व अन्य सहयोगी संस्था,दोस्ताना जनसेवा ग्रूप,दादर से जनहित तेली सेवा संघ:रुपचंद गुप्ता काशीनाथ गुप्ता , धडाकेबाज युवा प्रतीषठान,हिंदी भाषी जनता परिषद,भारतीय साहु तेली समाज, राजाजी पथ गणेश मित्र मंडल डोबिवली,केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली ,शिवनलीनी प्रतीषठान,जनहित प्रतीषठान,संकट मोचन हनुमान मंडळ,साहु तेली वेलफेयर ट्रस्ट,जाणता प्रतिषठान आदी संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ?
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏
देश मेरा वतन समाचार पत्र
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
Comments
Post a Comment