उरई,जालौन(उत्तरप्रदेश)के 'रक्तवीर/समाजसेवी *सोनू इमिलिया चीची* को *ग्लोबल हूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड*(अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स) से बीकानेर,राजस्थान में होंगे सम्मानित..

 

उरई,जालौन(उत्तरप्रदेश)के 'रक्तवीर/समाजसेवी *सोनू इमिलिया चीची* को *ग्लोबल हूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड*(अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स) से बीकानेर,राजस्थान में होंगे सम्मानित..



उरई.. उरई नगर के समाजसेवी/रक्तवीर को बीकानेर राजस्थान में आयोजित की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में *ग्लोबल हूमेनिटी चेंज मेकर* अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह संगोष्ठी राष्ट्र हित फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा आगामी 11 एवं 12 मार्च को आयोजित की जा रही है। इसमें संसार के 200 देशों से और भारत के 780 जिलों से समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि 

 *सोनू इमिलिया चीची* के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे परमार्थिक कार्यों को पिछले 7सालो  से लेकर *कोरोना काल* मे समाजसेवा किये जाने पर कमेटी द्वारा चयन किया है। जानकारी के मुताबिक करुणा, दया, सहयोग एवं देश विदेश में चिकित्सा, परोपकार की भावना से ओतप्रोत पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में *सोनू इमिलिया चीची* को यह सम्मान सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित होंगे.


राष्ट्र हित फाउंडेशन प्रमुख सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारी मेवा सिंह एवं महाराष्ट्र प्रदेश को आर्डिनेटर श्रीमती सुचित्रा अहिरे ने *सोनू इमिलिया चीची* को बधाईयाँ एवं मानव सेवा के दायरे को राष्ट्रीय स्तर तक विस्तारित करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उरई,जालौन मीडिया सहित पत्रकार विकास परिषद की जालौन की इकाई द्वारा भी सोनू इमिलिया को बधाई व शुभकामनाएं दी है।


अनुपम पहल राष्ट्र हित फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से की जा रही है ।  इस जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन करूंगा. ? 

       🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏

              देश मेरा वतन समाचार पत्र 


         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी 

Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

भिवंडी निजामपुरा शहर महानगरपालिका क्षेत्र में धमणकर नाका ब्रिज के नीचे और चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत