डोंबिवली... दिनांक 9/8/2022 को डोबिवली पश्चिम घनश्याम गुप्ते रोड़ के भाजी विक्रेता ने दी ईमानदारी की मिसाल* मददत का हाथ:दोस्ताना जनसेवा फाउंडेशन (N.G.O)*
डोंबिवली... दिनांक 9/8/2022 को डोबिवली पश्चिम घनश्याम गुप्ते रोड़ के भाजी विक्रेता ने दी ईमानदारी की मिसाल* मददत का हाथ:दोस्ताना जनसेवा फाउंडेशन (N.G.O)*
गुप्ते रोड़ के भाजी विक्रेता शिवबहादुर वर्मा अपना व्यवसाय
बंद कर नवापाडा अपनें घर पर प्रस्थान करतें वक़्त उनकीं नज़र रोड़ पर पड़ी उन्हे एक बटुआ मिला जब उनहोंने उसे खोला तों उसमें ,ऑरिजनल आधार कार्ड , युनियन बैंक का एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड,दफ्तर का आयडी कुछ रुपये थै शिवबहादुर ने दुसरे दिन इसकी जानकारी दोस्ताना जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष:राजु प्रसाद गुप्ता को इसकी जानकारी दी और कहा राजु भाई मुझे यह बटुआ मिला है
जिस किसी भाई का है लौटाना है
राजु प्रसाद गुप्ता ने जब बटुआ चेक किया तब एक डायरी पर उनके मित्र का फोन नंबर लिखा था राजु प्रसाद गुप्ता ने फोन करके बटुआ खो जाने की जानकारी दी थोड़े समय में डोबिवली के उमेश नगर से सदाशिव परब नामक व्यक्ति का फोन आया और कहने लगें सर मेरा बटुआ काम पर से आते वक्त रस्ते पर गिरकर कहीं खो गया राजु गुप्ता ने कहा आप चिंता न करें हमारे मित्र को आपका बटुआ मिला है आप गुप्ते रोड़ भाजी मार्केट पर आकर ले जाए थोड़े ही समय में वह व्यक्ति आया और शिवबहादुर वर्मा व राजु प्रसाद गुप्ता ने बटुआ उस व्यक्ति के
हाथों सुपुर्द किया उस व्यक्ति ने शिवबहादुर वर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद कहां व दोस्ताना जनसेवा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की।
इसके पहले भी दोस्ताना जनसेवा फाउंडेशन ने कइयों के महंगे मोबाइल फोन व वैलिट लौटाये है
*दोस्ताना जनसेवा फाउंडेशन*
*अध्यक्ष: राजु प्रसाद गुप्ता* ?
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र के
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
Comments
Post a Comment