भिवंडी तालुका ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी राशन कार्ड की दुकानो पे राशन कार्ड धारकों एक महीने का मई महीने का राशन मुफ्त मिलेगा
भिवंडी... तालुका ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी राशन कार्ड की दुकानो पे राशन कार्ड धारकों के लिए एक सार्वजनिक अपील की जाती है कि सरकार द्वारा घोषित, महाराष्ट्र राज्य सरकार ने कोविड 19 लाकडाऊन में अंत्योदय और प्राथमिकता परिवार योजना में शामिल सभी राशन कार्ड धारकों को मई महीने में मुफ्त राशन खाद्य दिया जाएगा। 2021 इस प्रकार है।
क्र.सं. A A Y राशन कार्ड योजना अंत्योदय (प्रति कार्ड) प्राथमिकता परिवार के लाभार्थी गेहूँ 25 किग्रा चावल 10 किलो दिया जायेगा नि : शुल्क
प्राथमिकता परिवार के लाभार्थी P H H राशन कार्ड गेहूँ २ किलो
चावल ३ किलो मई-महीने में भिवडी ग्रामीण क्षेत्र में
मई- महिने में लोगों को फ्री राशन मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन
राशन कार्ड धारकों को हालांकि, उपरोक्त योजना के अनुसार राशन कार्ड धारक अपने अधिकार का अनाज उठाये आप को इस नियमीत अनाज की सरकारी राशन दुकान से मुफ्त मे मिलेगा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्रीमान उधव ठाकरे जी नेकोविड 19 लाकडाऊन मे महाराष्ट्र ग्रामीण व शहर मई एक महीने में 2021 मे राशन कार्ड धारकों को राशन मुफ्त देने की घोषणा की है
कोविड 19 लाकडाऊन मे महाराष्ट्र ग्रामीण व शहर मई एक महीने में 2021 मे राशन कार्ड धारकों को राशन मुफ्त देने की घोषणा की है ?
श्रीमान
( अधिक पाटिल )
(तहसीलदार भिवंडी)
👇👇👇👇👇👇👇👇👇 मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र के
Comments
Post a Comment