जाग मानव जाग परिवार के विशिष्ट प्रतिनिधि शिक्षक मनीष तिवारीजी के द्वारा हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन
बिहार .......राज्य के छपरा जिले
जाग मानव जाग परिवार के विशिष्ट प्रतिनिधि शिक्षक मनीष तिवारीजी के द्वारा हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन
दिनांक 24 जनवरी दिन रविवार को बिहार राज्य के छपरा जिले के एकमा प्रखंड ग्राम पंचायत राज पचुआ मे भोदसा क्रिकेट क्लब के द्वारा शानदार क्रिकेट मैच का आयोजन भोदसा उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया ये खेल केशरी बनाम शोभन छपरा टीम के बीच मैच खेला गया। केशरी टीम के द्वारा टौस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया गया। शोभन छपरा की टीम पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 160 रन बनाकर 161 रन का लक्ष्य केशरी टीम को दिया गया जिसका पीछा करते हुए केशरी टीम 148 रन 15 ओवर 4 गेंद में 10 विकेट गंवा कर 12 रन से पराजित हुई । क्रिकेट मैच की अध्यक्षता कर रही जजों की बेंच ने
टीम डेंजर क्रिकेट क्लब शोभन छपरा को विजेता घोषित करते हुए
केशरी क्रिकेट क्लब को उपविजेता के रूप में सुशोभित किया ।इस शानदार मैच का आयोजन जाग मानव जाग परिवार के विशेष प्रतिनिधि शिक्षक आदरणीय मनीष तिवारी, आदरणीय आनंद तिवारी औरआदरणीय श्याम बाबू पांडेय के नेतृत्व में किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सत्येन्द्र प्रसाद जी ( पूर्व मुखिया पति), जाग मानव जाग परिवार के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वरंजन कुशवाहा भैया जी आमंत्रित हुए। इस शानदार मैच के द्वारा खेल जगत में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बतौर व्यवस्थापक की भूमिका में शामिल रहे.. आदरणीय ललन पाण्डेय जी,आदरणीय पवन तिवारी जी, आदरणीय राजकुमार पाण्डेय जी।
बिहार राज्य के छपरा जिले के प्रखण्ड एकमा ग्राम पंचायत राज पचूआ में हुए आयोजित इस क्रिकेट खेल का आनंद लेते हुए केसरी टीम और शोभन छपरा टीम के खेल का आनंद लेते हुए दर्शकों ने काफी सराहना की ।ऐसे सुंदर खेल का आयोजन देखकर जाग मानव जाग परिवार की सी एम डी विजय लक्ष्मी पांडे जी ने युवाओं की शानदार प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए सराहनीय विचार रखते हुए उन्होंने कहा अपने सुंदर भविष्य को सजाने संवारने के साथ साथ खेल जगत में अपनी प्रतिभा को और प्रतिभाशाली बनाने के लिए जाग मानव जाग परिवार की युवा सचिव के द्वारा आज की कठिन राजनीतिक और सामाजिक सम विषम परिस्थितियों के बीच में युवा
भाइयों के द्वारा यह पहल अति सराहनीय है परिवार की मुखिया होने के नाते हमेशा ही शिक्षा साहित्य जगत और बुद्धिजीवी वर्ग के होनहार प्रतिभावान व्यक्तित्व वाली क्षमता के साथ परिवार को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती आयी है किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए लक्ष्य लेकर आज के युवा आगे बढ़े चाहे खेल जगत हो या फिर कोई और क्षेत्र, युवा वर्ग ही भारत के सुंदर और सुनहरे भविष्य की कड़ी बन सकेंगे ।इसी क्रम में जाग मानव जाग परिवार के बिहार राज्य के शिक्षा जगत के साथ सभी युवा साथियों ने अपने देश और समाज को व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व को मजबूत बनाने का जो बीड़ा उठाया है वह दिन दूर नहीं जब यह बच्चे ही आने वाले समय में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम अंकित करेंगे
जय हिंद जय भारत
जाग मानव जाग परिवार
CMDविजयलक्ष्मी पांडे
राष्ट्रीय सचिव
विश्व रंजन कुशवाहा ?
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 मेरा देश मेरा वतन समाचार
पत्र के संपादक श्री दयाशंकर गुप्ता जी के कलम से
Comments
Post a Comment