Skip to main content

Posts

अहिल्यादेवी होल्कर की जयंती 31 मई को मनाई जाती है। उनका जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चौंडी गांव में हुआ था। 2025 में उनकी 300वीं जयंती (त्रिशताब्दी) विशेष रूप से उत्साह के साथ मनाई जा रही है, जिसमें विभिन्न आयोजन, संगोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल

 अहिल्यादेवी होल्कर की जयंती 31 मई को मनाई जाती है। उनका जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चौंडी गांव में हुआ था। 2025 में उनकी 300वीं जयंती (त्रिशताब्दी) विशेष रूप से उत्साह के साथ मनाई जा रही है, जिसमें विभिन्न आयोजन, संगोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। महारानी अहिल्यादेवी होल्कर मालवा साम्राज्य की शासक थीं, जिन्हें उनके सुशासन, सामाजिक न्याय, धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक योगदान के लिए जाना जाता है।  उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर सहित देशभर में मंदिरों, घाटों, कुओं और धर्मशालाओं का निर्माण और जीर्णोद्धार करवाया। उनकी प्रजा उन्हें   "लोकमाता" और "पुण्यश्लोक " कहकर सम्मान देती थी।उनके शासनकाल में, उन्होंने मालवा को समृद्ध बनाया, महेश्वर को राजधानी बनाकर वहाँ वस्त्र उद्योग (महेश्वरी साड़ियाँ) को बढ़ावा दिया, और विधवाओं व कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक सुधार किए।  वे एक कुशल योद्धा और रणनीतिकार भी थीं, जिन्होंने कई युद्धों में सेना का नेतृत्व किया। 300वीं जयंती समारोह:बीजेपी ने 21 से 31 मई 2025 तक "अहिल्याबाई होल्कर स्मृति...

हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 30 मई, 1826 को कोलकाता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित "उदंत मार्तंड" से हुई, जो भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र था। यह साप्ताहिक पत्र था, जो हिंदी और खड़ी बोली में छपता था। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण यह 1827 में बंद हो गया। इसकी स्थापना हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई जाती है।1830-1850: अन्य शुरुआती पत्र

 हिंदी पत्रकारिता का इतिहास भारत में स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक जागरूकता और भाषाई अस्मिता के विकास से गहराई से जुड़ा है। इसका प्रारंभ 19वीं सदी में हुआ और समय के साथ यह हिंदी भाषी समाज की आवाज बन गई। नीचे हिंदी पत्रकारिता के इतिहास का संक्षिप्त विवरण दिया गया है :प्रारंभिक चरण (19वीं सदी) :1826: उदंत मार्तंड हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 30 मई, 1826 को कोलकाता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित "उदंत मार्तंड" से हुई, जो भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र था।  यह साप्ताहिक पत्र था, जो हिंदी और खड़ी बोली में छपता था। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण यह 1827 में बंद हो गया।  इसकी स्थापना हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई जाती है। 1830-1850 : अन्य शुरुआती पत्र इसके बाद  "बनारस अखबार" (1845) और "सुधाकर " जैसे पत्र निकले, जो सामाजिक और धार्मिक सुधारों पर केंद्रित थे। ये पत्र हिंदी को जनसंचार का माध्यम बनाने में महत्वपूर्ण थे। स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता (1857-1947):1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम: इस दौरान हिंदी पत्र-पत्रिकाओं ने जनता को एकजुट करने मे...

भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग *कैंसर स्क्रीनिंग*

 भिवंडी निज़ामपुर शहर  महानगर पालिका चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग *कैंसर स्क्रीनिंग* भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अवचितपाड़ा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन 30/5/2025 को दो दिन सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक और 31/5/2025 को म्हाडा कॉलोनी शहरी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। भिवंडी नगर निगम के क्षेत्राधिकार में 30 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं की स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच की जाएगी।  इसके अलावा, 30 वर्ष या उससे अधिक आयु के महिलाओं और पुरुषों के लिए मौखिक कैंसर की जांच की व्यवस्था की जा रही है, तथा जांच करने और उपचार प्रदान करने के लिए सरकारी स्तर से एक मेडिकल टीम आएगी।  और इस उद्देश्य के लिए, संबंधित नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जागरूकता पैदा की गई है।  साथ ही स्थानीय नागरिकों के लिए कैंसर स्वास्थ्य जांच के संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं मा. प्रशासक और आ...

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में... जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया RTI आवेदन

  जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में... जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया RTI आवेदन   सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 (RTI Act) के तहत दायर आवेदन खारिज किया।  इस आवेदन में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों के संबंध में इन-हाउस जांच समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को उक्त जांच रिपोर्ट अग्रेषित करते हुए लिखे गए पत्र की प्रति मांगी गई थी।  सुप्रीम कोर्ट के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी ने अमृतपाल सिंह खालसा द्वारा 9 मई को प्रस्तुत आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया बनाम सुभाष चंद्र अग्रवाल में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में उल्लिखित परीक्षणों के मद्देनजर जानकारी प्रदान नहीं की जा सकती।  RTI Act की धारा 8(1)(ई) और 11(1) का भी संदर्भ दिया गया। Also Read - एससी कॉलेजियम ने की सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर इन नामों की सिफारिश अधिनियम की धारा 8(1)(ई) के अनुसार, किसी व्यक्ति के पास उसके प्रत्ययी संबंध में उपलब्ध जानकारी को तब तक प्रकटीकरण से छूट ...

पंचायत की सूचना छिपाने पर पंचायत अधिकारी निलम्बित, 25 हजार का जुर्माना

  पंचायत की सूचना छिपाने पर पंचायत अधिकारी निलम्बित, 25 हजार का जुर्माना पंचायत की सूचना छिपाने पर पंचायत अधिकारी निलम्बित, 25 हजार का जुर्माना 26/05/2025    पंचायतों में कराये गये कार्यों की सूचना नहीं दिये जाने एवं शिक्षा विभाग में गलत सूचना दिये जाने पर राज्य सूचना आयोग ने पंचायत विभाग एवं शिक्षा विभाग के दो लोक सूचना अधिकारियों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है।  सूचना अधिकार के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की सूचना नहीं दिये जाने पर आयोग के सख्त रुख को देखते हुए विभाग द्वारा लोक सूचना अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विकास खण्ड सितारगंज को अपने दायित्वों का निर्वहन न किये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, उधमसिंहनगर द्वारा निलम्बित किया गया है।  राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सूचना अधिकार अधिनियम का अनुपालन नहीं किये जाने पर लोक सूचना अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के भी निर्देश दिये हैं। उधमसिंहनगर जिले के निवासी निखिलेश घरामी द्वारा सूचना अधिकार के अंतर्गत वर्ष 2019 से सितारगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवीपुरा, डियोड़ी, बिडौरा, गिधौर, खमरिया, खैराना...

आरोपी:- श्री. सागर साहेबराव वराळे, पद- शिधावाटप निरीक्षक (तपासणी)(वर्ग-3), नियत्रंण शिधावाटप व संचालक नागरी पुरवठा, मुंबई कार्यालय

  ➡ आरोपी:- श्री. सागर साहेबराव वराळे, पद- शिधावाटप निरीक्षक (तपासणी)(वर्ग-3), नियत्रंण शिधावाटप व संचालक नागरी पुरवठा, मुंबई कार्यालय  *आदरणीय सर,*  *यशस्वी सापळा कारवाई* ➡ युनिट:- ठाणे ➡ तक्रारदार:- पुरुष, वय 36 वर्षे  ➡ तक्रार प्राप्त:- दि. 15/04/2025 ➡ लाच मागणी पडताळणीः- दि.20/05/2025 ➡ लाचेची मागणी रक्कमः- एका शिधावाटप दुकानाचे दर महिना 2,000/- रुपये प्रमाणे सहा महिन्यांचे 12000/पडताळणी कारवाई दरम्यान स्विकारण्याचे मान्य केले.         ➡ लाच स्वीकृती व हस्तगत रक्कम व दिनांक:- दि.21/05/2025 रोजी 48,000/- रुपये स्वीकारले. तसेच  घटनास्थळावरून आरोपी चे टेबलावरील 3,48,000/ रूपये रक्कम जप्त करण्यात आली. ➡ थोडक्यात हकिकत:-      यातील तक्रारदार यांचे शिधावाटप विक्रीचे दुकान असुन त्यांचे दुकानावर कारवाई न करणेकरिता नियंत्रण शिधावाटप व संचालक नागरी पुरवठा, मुंबई यांचे कार्यालयातील लोकसेवक सागर वराळे शिधावाटप निरिक्षक यांनी त्यांचे वरिष्ठ अधिकारी यांचेकरिता तसेच भरारी पथकातील इतर शिधावाटप निरीक्षक यांचेकरीता दर महिना 2000...

आज कसडोल छग में तेल उत्पादन और विक्रय तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

 *आज कसडोल छग में तेल उत्पादन और विक्रय तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ* छत्तीसगढ़...  कसडोल छग में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छग तेल घानी विकास बोर्ड छग शासन अध्यक्ष माननीय श्री जितेंद्र कुमार साहू* ने अपना उद्बोधन दिए। *विशिष्ट अतिथि* के रूप में श्री रामचंद्र साहू जरहागांव, श्री नवल किशोर साहू पंडरिया, श्री खोलबहरा साहू नरधा, श्री काशीराम साहू डी डी नगर रायपुर, श्री रवि शंकर साहू डंगनिया रायपुर , श्री जोखन साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज सूरजपुर , श्री चंद्र प्रकाश साहू सोनाखान थे। *कार्यक्रम में मोटिवेशनल संत श्री गुरुशरण साहू साहेब जी नवापारा राजिम की प्रस्तुति और उद्बोधन ने प्रशिक्षार्थीयों को भाव विभोर कर दिया* श्री यू के साहू जी ने अपने सारगर्भित संबोधन में तेल और भोजन से समस्त रोगों से बचाव पर विस्तृत प्रकाश डाले। *छग संत कर्मा समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जिनमें श्री नारायण लाल साहू रायपुर संस्थापक सदस्य, श्री मुरलीधर साव महासचिव एवं पूर्व सहा...