दि सैंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज़ एम्पोरियम में शिल्पकारों के समागम से अभिभूत हुए दिल्लीवासी!

दि सैंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज़ एम्पोरियम में शिल्पकारों के समागम से अभिभूत हुए दिल्लीवासी! कुछ इसी तरह का नज़ारा देखने को मिला दि सैंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सी.सी.आई.सी.) द्वारा राजधानी दिल्ली के जनपथ पर स्थित जवाहर व्यापार भवन में गत एक हफ़्ते तक आयोजित की गई गाँधी शिल्प बाज़ार प्रदर्शनी में! इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों से आए क़रीब 46 से ज़्यादा शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शित अपनी-अपनी अनूठी कला-कृतियों की छटा देखते ही बन रही थी। प्रदर्शनी में आए आगंतुकों को जहाँ एक ओर राजस्थानी लघु चित्रकला में मोटी रेखाओं, चमकीले रंगों और विषयों में बारहमासा, रागमाला, रामायण एवं महाभारत, इत्यादि, की अनूठी छटा देखने को मिली; वहीं दूसरी ओर ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल की पारंपरिक धार्मिक चित्रकला - पट्टचित्र कला से भी अभिभूत होने का अवसर भी मिला। इसी बीच एक स्टॉल पर भगवान श्री कृष्ण की कथाओं पर आधारित श्री नाथद्वारा की अनुपम कला - पिछवाई चित्रकला के साथ-साथ बिंदुओं और रेखाओं से प्रकृति को दर्शाती मध्य प्रदेश की विश्व विख्यात जनजातीय कला - गो...