देहरादून में चला नेशनल यूथ डे पर मेगा क्लीन-अप ड्राइव: स्वच्छता के लिए युवा शक्ति का प्रदर्शन


देहरादून में चला नेशनल यूथ डे पर मेगा क्लीन-अप ड्राइव: स्वच्छता के लिए युवा शक्ति का प्रदर्शन 

दिनांक: 12 जनवरी 2024

स्थान: बिधोली (यूपीईएस) और हर्रावाला (सीआईएमएस) देहरादून l

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, Waste Warriors Society ने एक अद्भुत मेगा क्लीन-अप ड्राइव का आयोजन यू0पी0ई0एस0 कॉलेज के पास, तथा सी0आई0एम0एस0, कुआंवाला के पास, दो भिन्न स्थानों पर किया, जिसमें 180 से अधिक संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह आयोजन भारी बारिश के बावजूद भी युवाओं की शक्ति और स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास था।





इस अभियान में इकट्ठा किया गया कुल 450+ किलो कचरा Waste Warriors के स्वच्छता केंद्र, हर्रावाला (Material Recovery Facility) भेजा गया, जहां इसे पोस्ट-प्रोसेसिंग और आगे की पुनर्प्राप्ति के लिए प्रोसेस किया जाएगा।


सहयोगियों का योगदान सराहनीय

इस कार्यक्रम की सफलता Waste Warriors Society और इसके पार्टनर्स के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। सीआईएमएस, नैचर्स बडी, एस0डी0बी0आई0टी0 और यू0पी0ई0एस0 जैसी संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन संगठनों ने न केवल इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया, बल्कि युवाओं को पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूक भी किया।

“स्वच्छता में भाग लें, पर्यावरण को बचाएं।

आइए, एक साथ मिलकर स्वच्छ और हरित भविष्य का निर्माण करें ? 

देहरादून...... 

Avadesh Pundir

🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏


          मेरा देश मेरा वतन समाचार पत्र 


         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी


नोट........ 


दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट जरूर करेंगे । 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏

Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

भिवंडी निजामपुरा शहर महानगरपालिका क्षेत्र में धमणकर नाका ब्रिज के नीचे और चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत