ऐसे हुआ ब्रह्मा-विष्णु-शिव के अंश भगवान दत्तात्रेय का जन्म ? जानें ये कथा
हर साल मार्गशीर्ष यानी अगहन माह की पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है. इस साल दत्तात्रेय जयंती 26 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन दत्तात्रेय जयंती की कथा जरुर पढ़े, मान्यता है दत्तात्रेय देव की पूजा से त्रिदेव का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे हुआ ब्रह्मा-विष्णु-शिव के अंश भगवान दत्तात्रेय का जन्म ? 🙏🍁जानें ये कथा🍁🙏 को दत्तात्रेय जयंती है, इस दिन भगवान विष्णु, ब्रह्मा और शिव के अंश का अवतार हुआ था, इनकी पूजा से त्रिदेव प्रसन्न रहते हैं. जानें ये कथा और महत्व 🙏🔱दत्तात्रेय जयंती 🔱🙏 सभी देवी-देवताओं में एकमात्र भगवान दत्तात्रेय ऐसे देवता हैं जिनमें ब्रह्मा, विष्ण और शिव तीनों का अंश है. ये गुरु और ईश्वर दोनों का स्वरूप माने गए हैं जिस कारण इन्हें श्री गुरुदेवदत्त और परब्रह्ममूर्ति सद्घुरु भी कहा जाता है. हर साल मार्गशीर्ष यानी अगहन माह की पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है. इस साल दत्तात्रेय जयंती 26 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन दत्तात्रेय...