Skip to main content

हनुमान मित्र मंडल, कचेरीपाड़ा,भिवंडी दि.05 डिसेंबर 2023

भिवंडी  शहर निजामपुरा  महानगरपालिका क्षेत्र में हनुमान मित्र मंडल, कचेरीपाड़ा,भिवंडी 

दि.05 डिसेंबर 2023


भिवंडी शहर...हनुमान मित्र मंडल, कचेरीपाड़ा,भिवंडी समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे  05 दिसम्बर 2023 को सायं 5:00 बजे हनुमान मंदिर  नवीनीकरण जीर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन समारोह आयोजन संपन हुआ व सभी ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह  को संपन्न किया समस्त ग्रामवासी,ने इस कार्यक्रम में उपस्थित थेअद्भुत हैं यहां स्थापित 

भगवान हनुमान  भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार श्री हनुमान इस कलियुग में सबसे जाग्रत और साक्षात देव माने जाते हैं। मान्यता के अनुसार कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है। श्री राम के परम भक्त व दूत हनुमान जी (Hanuman) की महिमा का कोई पार नहीं है। वे मंगलमूर्ति हैं और अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।यहां तक की हनुमान जी के दर्शन मात्र से तक भक्तों की सभी तकलीफें दूर हो जाती हैं। यही वजह है कि हर गांव-शहर में हनुमान जी का मंदिर मिल जाते हैं। ऐसे में आज आपको पवन पुत्र व श्रीराम दूत हनुमान के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी स्थापना की कथा भी उतनी ही अद्भुत है, जितने अद्भुत हैं वहां स्थापित भगवान हनुमान  शिलान्यास सोमवार ता २०-१०-१९६९ को हुआ था 

     🙏🙏प्रथम बार शिलान्यास🙏🙏

 श्री. भीकू भागोजी माने

 श्री. एम. एल. वाणी

 श्री.व्ही. आर. तिकोने

 इं एस पांचाल

 एन. बी. पवार

 एम्.टी. माने

 ख़ी.  एस. बने

 दत्तात्रेय पाध्ये

 योगदानकर्ताओं के नाम:-श्रीमती. सुशीलाबाई राजाराम फड़तारें

कुमार हेमन्तकुमार लक्ष्मण वाणी श्रीमती मुक्ताबाई राामचन्द्र तिकोने पं. भा. सिलाबाई रामचन्द्र श्री. शंकर विष्णु भानुशाली कोने तुकाराम काशिनाथ गवसकर

श्रीमती। काशीबाई मलाया गनी

श्री। सरखाराम बंदू पांचाल रसिका लाल कैशवजी रायच रघुनाथ बरायण शेली रघुनाथ धोंडू भोई भास्कर नंदू इं केशर

श्री हनुमान प्रतिष्ठा रविवार ता. १९७०.  शान्ताराम महाराज


             🙏 उद्घाटनकर्ता 🙏

 हनुमान मित्र मंडल, कचेरीपाड़ा,भिवंडी




समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे 05 दिसम्बर 2023 को सायं 5:00 बजे हनुमान-"मंदिर जीर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन समारोह आयोजन संपन हुआ

व सभी ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह संपन्न हुआ समस्त ग्रामवासी,ने इस कार्यक्रम में उपस्थित थे

🙏🙏 दुबारा शिलान्यास🙏🙏

5 नवंबर 2023 नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन किया गया है और मुख्य अतिथि के रूप में, उपस्थित  व नागरिक भी उपस्थित थे

       🌞 मुख्य अतिथि🌝 





































सुमित पाटील (नगरसेवक) के प्रतिनिधि गुणेश पाटिल

सुभाष माने, (समाज सेवक)

संतोष शेट्टी (नगरसेवक)

मनोज ठाकुर  (समाज सेवक) 

प्रसांत ला‌ड (नगरसेवक) 


साईनाथ पवार (समाज सेवक)

पुत्र विराज पवार 

  🙏 मुख्य अतिथि महिला🙏

वनिता शिंदे , संगीता नागपुरे, दीपाली माने , संगीता करंजकर ,व, सर्व महिला, उपस्थित थे

🙏ग्राम वासी व नागरिक, उपस्थित थे 🙏


निखिल माने, राजू नागपुरे, नितिन त्रिकोणे

 मोनिष माने , सुनील पवार,मनोज पाध्ये,( ब्राह्मण) 

किरण पवार,दीपक पवार संतोष गोंदणी  परमेश्वर वसेकर मंदार जोशी, उमेश नागपुरे अविनाश जाधव रोशन चंबवणे सतीश सालुंखे, पप्पू बरनवाल कचेरी पाड़ा क्षेत्र के सभी नगर वासी नागरिक  उपस्थित थे


    🙏हनुमान जी की कथा🙏

 कलयुग में इन 5 स्थानों पर उपस्थित हैं भगवान हनुमान, होंगे साक्षात दर्शन

1


शास्त्रों और वेदों में भगवान हनुमान को कलयुग का देवता बताया गया है. कहा जाता है कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करेगा, उसे भगवान जरूर दर्शन देंगे. इसलिए इन्हें कलयुग का जीवित या जागृत देवता कहा गया है.

2

तुलसीदास जी ने भी कलयुग में भगवान हनुमान की मौजूदगी का जिक्र किया है. तुलसीदास जी को हनुमान जी की कृपा से ही भगवान राम और लक्ष्मण जी के दर्शन प्राप्त हुए थे. कहा जाता है कि आज कलयुग में भी इन 5 जगहों पर भगवान हनुमान मौजूद हैं.

3


गंधमादन पर्वत: इस पर्वत पर कलयुग में भगवान हनुमान का निवास है, इसके कई प्रमाण कई जगहों पर मिलते हैं. कहा जाता है कि कई साधु-संतों ने भी इसी स्थान पर तपस्या कर हनुमान जी के दर्शन प्राप्त किए. महर्षि कश्यप ने भी इसी पर्वत पर तपस्या की थी. यह पर्वत कैलाश पर्वत के उत्तर में स्थित है. भगवान राम से अमर होने का वरदान प्राप्त कर हनुमान जी ने इसी पर्वत को अपना निवास स्थान चुना.

4


किष्किंधा अंजनी पर्वत: इस पर्वत का उल्लेख रामायण में मिलता है. कर्णाटक के कोप्पल और बेल्लारी जिले के पास किष्किंधा क्षेत्र में इसी पर्वत पर माता अंजनी ने तपस्या की थी. भगवान राम और हनुमान जी की मुलाकात भी इसी पर्वत पर हुई थी. कहा जाता है कि कलयुग में भी इस पर्वत पर हनुमान जी निवास करते हैं.

5


रामायण पाठ: शास्त्रों में कहा गया है कि जहां भी रामायण का पाठ होगा, वहां किसी न किसी रूप में भगवान हनुमान जरूर उपस्थित रहेंगे. इसलिए कई बार ऐसा देखा जाता है कि जहां रामायण का पाठ होता है वहां वानर आ जाते हैं.

6


राम भक्त: भगवान हनुमान केवल अपने भक्तों नहीं बल्कि राम भक्त के मन में भी बसते हैं. 



रामायण में उल्लेख मिलता है कि, जब भगवान राम पृथ्वीलोक का परित्याग कर रहे थे तब उनके साथ भक्त हनुमान भी जाना चाहते थे. लेकिन राम जी ने कहा, जब कलयुग का समय आएगा और धर्म का खात्मा हो रहा होगा, तब जो राम भक्त होंगे तुम उनके दिलों में रहना. इसलिए राम भक्तों के दिलों में सदा हनुमान जी विराजित होते हैं. ? 

 जय श्री राम जय हनुमान, जय सीताराम राम राम

🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏


           देश मेरा वतन समाचार पत्र 


         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी 


Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

 महाराष्ट्र जिला ठाणे भिवंडी शहर में राशन कार्ड   E-KYC करवाले और व सभी राज्यों में भी नगरीकों E-KYC करें 30 सितंबर से  31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है तक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन  अगर जिन्होंने राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं किया तो नाम डिलीट हो सकते हैं जल्द से जल्द अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई केवाईसी करवा ले अगर राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उसकी जवाबदारी खुद राशन कार्ड धारक होगा ?  घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई-केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई-केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर जिन लोगों के फिंगर प्रिंट या आई स्कैन नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है. बच्चों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं. उनकी भी ई-केवाईसी नहीं हो रही है. ओटीपी सिस्टम भी नहीं है. घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर  सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं के लि...

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

 बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी  भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को समय-समय पर फ्री राशन प्रदान किया जाता है, लेकिन हाल ही में सरकार ने राशन वितरण के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और फ्री राशन का लाभ उठाते हैं, तो यह बदलाव जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में सुधार के लिए यह बदलाव किए हैं, ताकि इस योजना को और अच्छा बनाया जा सके। नए नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में जो बदलाव किए हैं, उसके अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को समय पर अपना राशन लेना अनिवार्य होगा। अब राशन कार्ड धारकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही अपना राशन प्राप्त करना होगा, अन्यथा वे उस महीने का राशन प्राप्त नहीं कर सकेंगे। यह एक महत्वपूर्ण निर्देश है जिसे केंद्र और राज्य सरकार ने लागू किया है। राशन वितरण में बदलाव पहले राशन उपभोक्ता कुछ महीने तक अपना राशन नहीं लेते थे और बाद में एक साथ दो या तीन महीने का राशन प्राप्त कर सकते थे। लेकिन नए नियमों के तहत यह संभव नहीं होगा। अब उपभोक्ताओं को हर महीने अपना निर्ध...

Aadhar Npci Link Benefits

 आधार एनपीसीआई बैंक खाते में लिंक कैसे करें देखिए  अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपके पास आधार कार्ड जरूर होगा और आपके आधार कार्ड में आपका कौन सा बैंक खाता जुड़ा है या अभी तक नहीं जुड़ा है तो कैसे घर बैठे ही बैंक खाता आधार के साथ लिंक कर सकते हैं  इसकी पूरी प्रक्रिया आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं अगर आपका कोई सा भी बैंक है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही आधार एनपीसीआई से लिंक कर सकते हैं, आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे बैंक खाते में आधार एनपीसीआई और डीबीटी चालू करने का तरीका बताने वाले हैं अब आप अपने किसी भी बैंक को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं, अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो आप अपने हिसाब से कोई सा भी बैंक खाता आधार के साथ एनपीसीआई माध्यम से लिंक कर सकते हैं, Aadhar Npci Link Benefits  बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करने से सरकार के द्वारा दिया गया सभी सरकारी फायदा पहुंच जाता है यानी बैंक खाते में आसानी से प्राप्त हो जाता है और आधार के माध्यम से लेनदेन हो सकता है और आधार से संबंधित कोई भी ट्रांजैक्शन किया जा सकता है इसी वजह से बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करन...