महाराष्ट्र जिला ठाणे भिवंडी शहर में राशन कार्ड E-KYC करवाले और व सभी राज्यों में भी नगरीकों E-KYC करें 2024 -20 फरवरी 2025 तक

 महाराष्ट्र जिला ठाणे भिवंडी शहर में राशन कार्ड   E-KYC करवाले और व सभी राज्यों में भी नगरीकों E-KYC करें 2024 -20 फरवरी 2025 तक 

20 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है तक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन  अगर जिन्होंने राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं किया तो नाम डिलीट हो सकते हैं जल्द से जल्द अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई केवाईसी करवा ले अगर राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उसकी जवाबदारी खुद राशन कार्ड धारक होगा ? 



घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई-केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर

घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई-केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर

जिन लोगों के फिंगर प्रिंट या आई स्कैन नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है. बच्चों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं. उनकी भी ई-केवाईसी नहीं हो रही है. ओटीपी सिस्टम भी नहीं है.

घर से दूर रहने वालों की नहीं हो रही है ई केवाईसी, अब परिवारों को राशन बंद होने का डर

 सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं के लिए 30 जून तक ई -केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. भिवंडी में ई-केवाईसी उन उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन रही है जिनके सदस्य कामकाज से दूसरी जगह गए हुए हैं. काफी संख्या में यहां के लोग भिवंडी शहर मुंबई, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, चेन्नई व आदि शहरों में काम कर रहे हैं.


जिला ठाणे भिवंडी 37 फ कार्यालय भिवंडी ने बताया- खाद्य सुरक्षा योजाना में राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है.उपभोक्ताओं  की ई-केवाइसी हो चुकी है. 

कुछ उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है. आगे अवगत कराया जाएगा.

जानकारी के अनुसार बहुत से उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है. बच्चों के आधार कार्ड नम्बर, आंखें तथा बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट पोस मशीन में मिस मैच होने से कई परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है. बहुत से उपभोक्ताओं के फिंगर और आई स्कैन दोनों ही नहीं आ रहे हैं.

जिन लोगों के फिंगर प्रिंट या आई स्कैन नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है. बच्चों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं. उनकी भी ई-केवाईसी नहीं हो रही है. ओटीपी सिस्टम भी नहीं है. जबकि पहले ई-केवाईसी आधार कार्ड नम्बर की ओटीपी से होती थी. दूसरे शहरों में बैठे व्यक्ति अपने गांव में ओटीपी से ई-केवाइसी करवा लेते थे.

 ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन बंद होने का डर सता रहा है.? 


20 फरवरी तक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन, 

से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है

Ration Card की E-KYC करना चाहते हैं तो आपको आसान प्रोसेस फॉलो करना होगा। इसकी मदद से आप आसानी से राशन कार्ड की E-KYC कर सकते हैं। आज हम आपको इसके पूरे प्रोसेस की जानकारी देने वाले हैं।

मुफ्त राशन का लाभ राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा है। लेकिन समय-समय पर इसे अपडेट करवाना भी जरूरी होता है। आज हम आपको E-KYC की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे कंप्लीट करवा सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको ऑनलाइन जाकर कुछ जरूरी जानकारी भी चेक करनी होगी। सभी चीजों के बारे में आपको बताएंगे, लेकिन इससे पहले कुछ चीजें जरूर जान लें-

क्यों जरूरी है E-KYC ?

खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से ई-केवाइसी के बारे में कहा गया है। दरअसल ऐसा इसलिए भी कहा जाता है कि जिससे राशन कार्ड पर दर्ज सदस्यों के नामों का अपडेट होता रहे। क्योंकि मृत्यु और शादी के मामले में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलता है। यानी जितने सदस्यों के नाम राशन कार्ड पर दर्ज है तो सबको ई-केवाइसी कंप्लीट करवानी होगी।

 

क्या है प्रोसेस-

Ration Card की E-KYC करवाने के लिए आपका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। उसमें जो बायोमेट्रिक दर्ज है उसी के हिसाब से राश कार्ड अपडेट किया जाएगा। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपको पहले उसे अपडेट करवाना होगा। लेकिन ध्यान रहे बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए आपको आधार अपडेट सेंटर पर ही जाना होगा और यहीं पर आप आसानी से इसे अपडेट करवा सकते हैं।

Ration-Aadhaar Card Link: अभी करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त राशन ? 

कैसे करें राशन कार्ड अपडेट-

राशन कार्ड की E-KYC के लिए आपको उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा। लेकिन इससे पहले आप राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हर राज्य के लिए अलग साइट बनाई गई है। अगर आप भिवंडी के निवासी हैं तो आपको पहले महाराष्ट्र सरकार की साइट पर जाना होगा और यहां सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप राशन कार्ड की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके बाद सभी सदस्यों को जाकर बायोमेट्रिक के हिसाब से E-KYC करवाना होगा।

सरकार ने आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए पहले समय सीमा 30 जून 2024 रखी थी. लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024  तक कर दिया है.  31 अक्टूबर, नवंबर दिसंबर 2024 - जनवरी व 20 फरवरी 2025 तक मुद्दत बढ़ाया गया है , जल्दी से जल्दी केवाईसी करने नहीं तो राशन कार्ड मे E-KYC ना होने के कारणआपके किसी मेंबर नाम से डिलीट हो सकता? 

ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन बंद होने का डर सता रहा है.? 

 

🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏

           देश मेरा वतन समाचार पत्र 

         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी

नोट..... ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन बंद होने का डर सता रहा है. नागरिकों को , भारत सरकार व राज्य सरकार से निवेदन है कि इसके लिए कुछ रास्ता निकाला जाए धन्यवाद जय हिंद जय भारत , जनहित लोकहित के लिए ? 

 

Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

Aadhar Npci Link Benefits