महाकुंभ 2025 प्रयागराज में CM योगी ने सफाईकर्मियों के साथ खाना खाया:3 बड़े ऐलान किए PM मोदी बोले- कोई कमी रही हो तो माफ करना

उत्तर प्रदेश प्रयागराज ..... क्षेत्र में महाकुंभ 2025 प्रयागराज में CM योगी ने सफाईकर्मियों के साथ खाना खाया:3 बड़े ऐलान किए PM मोदी बोले- कोई कमी रही हो तो माफ करना🙏 महाकुंभ में सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। महाकुंभ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। 45 दिन तक चले महाकुंभ का कल (26 फरवरी) महाशिवरात्रि के दिन समापन हो चुका है। हालांकि, आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग संगम स्नान के लिए पहुंचे। मेले में कुछ दुकानें भी लगी हैं। सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। योगी नेत्र कुंभ गए। शाम को पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उनके साथ खाना खाया। सीएम ने कहा- कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। योगी के तीन बड़े ऐलान स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस मिलेगा। जिन स्वच्छता कर...