संत फिलोमिना कॉलेज की फिलो हिंदी क्लब, हिंदी विभाग मैसूरु द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय साप्ताहिक व्याख्यान माला" कार्यक्रम विभागाद्यक्ष डॉ पूर्णिमा उमेश के नेतृत्व में हुआ। "हिंदी कविता के विविध आयाम" विषय आयोजित व्याख्यान माला में देश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षकगण इस वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।
संत फिलोमिना कॉलेज की फिलो हिंदी क्लब, हिंदी विभाग मैसूरु द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय साप्ताहिक व्याख्यान माला" कार्यक्रम विभागाद्यक्ष डॉ पूर्णिमा उमेश के नेतृत्व में हुआ। "हिंदी कविता के विविध आयाम" विषय आयोजित व्याख्यान माला में देश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षकगण इस वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । व्याख्यानमाला का शुभारंभ 8 जुलाई को कॉलेज के सभागार में वर्चुअल रूप में हुआ । कॉलेज के रेक्टर मैनेजर डॉ बरनार्ड प्रकाश वार्निश, वॉइस रेक्टर फादर मरिया जेवियर, कैम्पस एडमिनिस्ट्रेटर फादर जॉन पौल, प्राचार्य डॉ ऑलफोंसुस डिसूजा, उप प्राचार्य श्री विद्याधर संजय नायर, पीजी डायरेक्टर ऑर्थबर्थ पिंटो ई क्यू ए सी कोओरर्डिनेटर प्रकाश कुटीनो आदि उपस्थित थे। प्रथम सत्र 8 जुलाई 2021 को "श्री नरेंद्र सिंह नीहार"जी, वरिष्ठ कवि एवं लेखक तथा हिंदी की गूँज संस्था के संस्थापक एवं संयोजक, प्रवक्ता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र , नई दिल्ली। प्रतिभागियों को "आधुनिक कविताओं में राष्ट्रीय चेतना के स्वर" विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-- मुर्दा है...