वंदे मातरम गीत के 150 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भिवंडी के राशन वितरण कार्यालय में विशेष कार्यक्रम
भिवंडी, 7 नवंबर 2025: 'वंदे मातरम' राष्ट्रगीत की रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को इस अमर गीत की रचना की थी। इस ऐतिहासिक गीत के 150वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भिवंडी के राशन वितरण कार्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे स्थानीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई।
राशन वितरण कार्यालय में कार्यालय अधिकारी श्री रत्नदीप सावंत, श्री अमोल गरकळ श्री वैभव विखंडे, श्री जगजीत पाटिल आदि उपस्थित थे।
वंदे मातरम के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत के योगदान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी श्री संतोष मोरे और कार्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा दी गई।
🙏वंदे मातरम गीत के 150 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर🙏
वन्दे मातरम्। सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम्, शस्यश्याशमलाम् मातरम् । वन्दे मातरम्।। 1||
शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्, फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्, सुहासिनीम् सुमधुरभाषिणीम्, सुखदाम् वरदाम् मातरम् । वन्दे मातरम् ।। 2।।
कोटि-कोटि कण्ठ कल-कल निनाद कराले, कोटि-कोटि भुजैधृत खरकरवाले, के बॉले माँ तुमि अबले, बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीम्, रिपुदलवारिणीं मातरम् । वन्दे मातरम् ।। 3।।
तुमि विद्या तुमि धर्म, तुमि हृदि तुमि मर्म, त्वम् हि प्राणाः शरीरे, बाहुते तुमि माँ शक्ति, हृदये तुमि माँ भक्ति, तोमारेई प्रतिमा गड़ि मन्दिरे-मन्दिरे। वन्दे मातरम्।। 4।।
त्वम् हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी, कमला कमलदलविहारिणी, वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्, नमामि कमलाम् अमलाम् अतुलाम्, सुजलां सुफलां मातरम् । वन्दे मातरम् ।। 5।।
श्यामलाम् सरलाम् सुस्मिताम् भूषिताम्, धरणीम् भरणीम् मातरम् । वन्दे मातरम् ।। 6।।
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🙏
मेरा देश मेरा वतन समाचार
🙏 पत्र के🙏
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
नोट........ 👉🙏
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, हैं।और अगर लिखने में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें इस के लिए हम आप क्षमा मांगते हैं और हमारे इस आर्टिकल को लाइक करें शेयर करें ? 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏











Comments
Post a Comment