जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को निशुल्क HPV वैक्सीन लगायी जानी है इसके प्रचार- प्रसार हेतु महिला उन्नति संस्था द्वारा जारी जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत आज नोएडा के सदरपुर गांव Sec-45 मे माडर्न पब्लिक स्कूल और जूनियर हाई स्कूल हरौला के बच्चों के साथ मिलकर हरौला गांव Sec-5 मे सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली निकाली। रैली मे छात्राओं ने बैनर-पोस्टर और तख्ती के साथ नारे लगाकर लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया।
जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को निशुल्क HPV वैक्सीन लगायी जानी है
इसके प्रचार- प्रसार हेतु महिला उन्नति संस्था द्वारा जारी जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत आज नोएडा के सदरपुर गांव Sec-45 मे माडर्न पब्लिक स्कूल और जूनियर हाई स्कूल हरौला के बच्चों के साथ मिलकर हरौला गांव Sec-5 मे सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली निकाली।
रैली मे छात्राओं ने बैनर-पोस्टर और तख्ती के साथ नारे लगाकर लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। रेनूबाला शर्मा ने लोगों को बताया कि सर्वाइकल कैंसर के मामले देश मे लगातार बढ रहे है जो एक बेहद चिंता का विषय है
इसलिए जनपद गौतमबुद्धनगर मे महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा द्वारा सरकारी स्कूल मे पढ रही 9 से 15 साल की बच्चियों को निशुल्क HPV टीकाकरण कराये जाने की जीवन रक्षक पहल की गयी है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए और बच्चियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए साथ ही सभी महिलाओ को समय समय पर जांच कराना आवश्यक है
इसके लक्षण दिखाई देने पर सरकारी जिला अस्पताल मे जाकर निशुल्क जांच करायें और इसका समुचित इलाज करायें जागरूकता रैली मे संस्थापक डा.राहुल वर्मा, सहसचिव विजय तंवर, प्रधानाचार्य हरविंद्र सिंह, रंजु मिश्रा और महासचिव अनिल भाटी आदि ने हिस्सा लिया?
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🙏
मेरा देश मेरा वतन समाचार
🙏 पत्र के🙏
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
नोट........ 👉
🙏 दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, अगर लिखने में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें इस के लिए हम आप को हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट जरूर करेंगे ? 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏
Comments
Post a Comment