आई.आई.टी.एफ़. - 2024 में पाएँ सीतामढ़ी सिक्की आर्ट को देखने का मौक़ा
आई.आई.टी.एफ़. - 2024 में पाएँ सीतामढ़ी सिक्की आर्ट को देखने का मौक़ा आई.टी.पी.ओ. द्वारा राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किए जा रहे आई.आई.टी.एफ़. - 2024 में आगंतुकों को मिल रहा है देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों की अनूठी कलाओं से रूबरू होने का एक सुनहरा अवसर! 14 दिनों तक आयोजित हो रहे इस मेले में देश और विदेश से आए प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी संस्कृतियों से जुड़ीं अनूठी कला-कृतियाँ प्रस्तुत की जा रहीं हैं। ऐसे में हॉल नंबर - 6 में बने आई.टी.पी.ओ. के मीडिया लॉउन्ज में बराबर में ही आपको देखने को मिल जाएगा ज्योत्सना क्रिएशंस सिक्की आर्ट के नाम से यह एक छोटा-सा स्टॉल! देखने में भले ही यह एक छोटा-सा स्टॉल ही लगेगा; लेकिन इसके अंदर बैठीं आर्टिस्ट - ज्योत्सना और उनके द्वारा तैयार की गईं कला-कृतियाँ आपको मंत्रमुग्ध कर देने के लिए काफ़ी हैं। यहाँ पर आने वाले आगंतुकों के लिए देखने में यह कला-कृतियाँ भले ही एक नॉर्मल-सी पेंटिंग्स की तरह ही दिखेंगी; लेकिन, इन मनमोहक कला-कृतियों को तैयार करने के पीछे लगने वाली मेहनत और हुनर को जानकर आप अपने दाँतों-तले अँगुलियाँ दबाकर रह जाएँगे! कु...