करवाचौथ अखंड सौभाग्य-प्रेम एवम समर्पण का

 करवाचौथ अखंड सौभाग्य-प्रेम एवम समर्पण का अनूठा पर्व" 


एक औरत के जीवन मे उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण शख्स होता है उसका जीवनसाथी जिसके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए महिलायें करवा चौथ का व्रत रखती है हालांकि वह भली-भांति जानती है कि जिसकी जितनी आयु है वह उतने दिन ही जियेगा फिर भी अपने जीवन साथी के प्रति उसका अथाह प्रेम उसे वह हर क्रियाकलाप करने को प्रेरित करता है जिससे कि वह सदा सुहागिन रहे और उनका दाम्पत्य जीवन हमेशा खुशहाल बना रहे।  यह एक पत्नि का अपने पति के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। 

अधिकतर लोग कहते है कि यह त्यौहार अब महिलाओ के लिए केवल खरीदारी का त्यौहार बनकर रह गया है 


 यह बात सत्य है कि आज इस त्यौहार (करवा चौथ) ने बड़े बाजार का रूप ले लिया है और दम्पति दिल खोलकर खरीदारी करते है लेकिन अगर आपकी पत्नि साल के एक दिन आपसे कुछ बेहतर पाने की अपेक्षा रखती है तो इसमे क्या बुराई है  आपकी ही तो पत्नि है वो साल भर आपकी हर जरूरत का ख्याल रखती है तो क्या पति का दायित्व नही बनता कि उसकी इच्छा का सम्मान करे। वैसे मुझे नही लगता कि कोई भी पत्नि अपनी सक्षमता से बाहर जाकर अपने पति से अपनी  इच्छा पूरी कराने की जिद करती होगी और ऐसा भी नही सुना या देखा कि किसी औरत ने पति द्वारा अपनी इच्छा पूरी ना किये जाने पर करवा चौथ का व्रत नही किया अथवा आधा अधूरा व्रत किया अथवा पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना नही की। 

पिछले कुछ दिन से बहुत सारे भद्दे कमेंट-उदाहरण-व्यंग्य करवा चौथ को लेकर सोशल साइट्स पर चल रहे है जो हमें कतई शोभा नही देता क्योकि इस करवा चौथ के व्रत को केवल हमारी पत्नियां ही नही करती बल्कि हमारी माता- बहनें भी अपने अपने जीवनसाथी के लिए करती है और दुख तो इस बात का होता है कि हम अपने ही त्यौहारों का उपहास उडाने मे सबसे आगे है 

याद रहे ये त्यौहार ही व्यक्ति घर परिवार समाज को जोड़ने का-खुशियां लाने का माध्यम है इनके रंग कदापि फीके ना होने दें  ? 

सभी माता बहनों को महिला उन्नति संस्था परिवार की ओर से करवा चौथ पर्व की हार्दिक शुभकामनायें🙏🌷🙏

         🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏


              देश मेरा वतन समाचार पत्र 


         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी 

Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

भिवंडी निजामपुरा शहर महानगरपालिका क्षेत्र में धमणकर नाका ब्रिज के नीचे और चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत