आजादी के रंग-महिला उन्नति संस्था के संग
🇮🇳 आजादी के रंग-महिला उन्नति संस्था के संग 🇮🇳
आजादी की ऐतिहासिक 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरा देश देशभक्ति से सराबोर रहा । राजनीतिक दलों के साथ साथ शैक्षणिक सांस्कृतिक धार्मिक प्रशासनिक और समाज सेवी संस्थाओ ने आजादी का अमृतमहोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की विभिन्न प्रदेश एवं जिला इकाइयों द्वारा 4 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में आयोजित
"झंडा ऊंचा रहे हमारा" अभियान के अंतिम चरण में
"15 अगस्त स्वाधीनता दिवस "पर संगठन की मुख्य संरक्षक श्रीमती इंदु गोयल जी के नेतृत्व में 🇮🇳तिरंगा यात्रा🇮🇳 निकाल कर एवं कार्यालय गौतमबुद्धनगर पर #ध्वजारोहण कर अभियान का शानदार समापन किया गया।
4 अगस्त से 15 तक चला देशभक्ति कार्यक्रमों का यह सफर एक बेहद शानदार अनुभव रहा जिसने संगठन सदस्यों के साथ साथ लोगों को देशभक्ति की भावना से जोड़े रखा। अभियान के दौरान संगठन सदस्यों ने अपने अपने स्तर पर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम
आयोजित कर लोगों के साथ आजादी की खुशियां साझा की । इस दौरान संगठन द्वारा आयोजित
देशभक्ति कार्यक्रमों को प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के साथ साथ देशवासियों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ। आपके द्वारा दिये गए इस प्यार सहयोग समर्थन के लिए महिला उन्नति संस्था परिवार आपका हृदयतल से अभिनन्दन करता है ?🌹🙏🏻🌹
🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳
Comments
Post a Comment