Skip to main content

Posts

उत्तर प्रदेश दिवस (Uttar Pradesh Diwas या UP Diwas) प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। यह उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना/स्थापना दिवस के रूप में जाना जाता है।

Recent posts

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।

 राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और समग्र सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समर्पित है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों के प्रति मौजूद लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना और बेटियों को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में काम करना है। इतिहास इसकी शुरुआत 2008 में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा की गई थी। यह "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जैसे अभियानों से जुड़ा हुआ है और लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है। महत्व बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना। लिंग अनुपात में सुधार लाना। समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा दिलाना। आज के समय में डिजिटल शिक्षा, STEM क्षेत्र में भागीदारी और भविष्य की तैयारियों पर भी जोर दिया जा रहा है। आज (24 जनवरी 2026) पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, सेमिनार, निबंध/चित्रकला प्र...

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है।

 अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा घोषित एक वैश्विक अवसर है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करना है—विशेष रूप से शांति, सतत विकास, और सभी के लिए समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने में। इतिहास संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 दिसंबर 2018 को एक प्रस्ताव पारित करके 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित किया। पहली बार इसे 2019 में मनाया गया। यह दिन शिक्षा के अधिकार को मजबूत करने और वैश्विक स्तर पर शिक्षा संबंधी चुनौतियों (जैसे शिक्षा तक पहुंच की कमी, गुणवत्ता में असमानता, युद्ध/संकट क्षेत्रों में शिक्षा का बाधित होना) पर ध्यान केंद्रित करता है। 2026 का थीम इस साल (2026) का थीम है: "The power of youth in co-creating education" (हिंदी में: "शिक्षा के सह-सृजन में युवाओं की शक्ति" या "युवा शक्ति द्वारा शिक्षा का सह-निर्माण") यह थीम युवाओं को शिक्षा प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार के रूप में मान्यता देती है। युवा न केवल शिक्षा प्राप्त करने वाले हैं,...

संस्कृति मंत्रालय 2026 के गणतंत्र दिवस पर ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ विषय पर झांकी प्रस्तुत करेगा

  संस्कृति मंत्रालय 2026 के गणतंत्र दिवस पर ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ विषय पर झांकी प्रस्तुत करेगा संस्कृति मंत्रालय 2026 की गणतंत्र दिवस परेड में ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ विषय पर एक झांकी प्रस्तुत करेगा, जिसमें राष्ट्रीय गीत को भारत की सभ्यतागत स्मृति, सामूहिक चेतना और सांस्कृतिक निरंतरता की एक जीवंत अभिव्यक्ति के रूप में दिखाया जाएगा। इस विषय(थीम) की जानकारी देते हुए संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि भारत की गणतंत्र दिवस झांकियां सिर्फ औपचारिक प्रदर्शन नहीं होतीं, बल्कि वे राष्ट्र की सभ्यतागत स्मृति के चलते-फिरते अभिलेख होती हैं। हर वर्ष, ये झांकियां विचारों, मूल्यों और ऐतिहासिक अनुभवों को एक साझा दृश्य भाषा में रूपांतरित करती हैं और यह पुनः स्थापित करती हैं कि संस्कृति गणराज्य का सिर्फ एक अलंकरण मात्र नहीं है, बल्कि उसकी जीवंत आत्मा है। इसी निरंतर परंपरा में वंदे मातरम् का स्थान विशिष्ट और शाश्वत है। उन्होंने कहा कि एक समय क्रांतिकारियों के ओठों पर गूंजने वाला और कारागारों, सभाओं तथा जुलूसों में गाया जाने वाला वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं है। श्री अरबिंदो ...

२३/०१/२०२६ रोजी सकाळी १०.३० वाजता मा. पंतप्रधान यांच्या प्रमुख उपस्थितीत केरळ ,तिरुअनंतपुरम येथील भेटीदरम्यान प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनेअंतर्गत देशभरात एक लाख कर्जाचे वितरण तसेच क्रेडिट कार्डचे उद्घाटन समारंभ झाला. या कार्यक्रमाचे थेट प्रक्षेपण मनपा मुख्यालयात आभासीरित्या मा. अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती नयना ससाणे यांच्या अध्यक्षतेखाली कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. त्या कार्यक्रमाकरीता मा. उपायुक्त श्री विक्रम दराडे सर , स्टेट बँक ऑफ इंडियाचे मॅनेजर श्री.पवन निगम सर, श्रीमती भावना पानी, समाज कल्याण विभागाचे विभाग प्रमुख श्री.मिलिंद पळसुळे सर व सर्व एन. यू. एल. एम विभागाचे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते. मा. अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती नयना ससाणे यांच्या हस्ते पीएमस्वनिधी अंतर्गत स्टेट बँक ऑफ इंडिया, जकात नाका येथील एकूण 20 पथविक्रेत्यांना कर्ज वितरित करण्यात आले. तसेच भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्रात असणाऱ्या इतर बँकांद्वारे एकूण अंदाजित 100 पथविक्रेत्यांना कर्ज वितरित करण्यात आले.

भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका  दिनांक:-२३.०१.२०२६ दिनांक:-२३.०१.२०२६ आज दिनांक २३/०१/२०२६ रोजी सकाळी १०.३० वाजता मा. पंतप्रधान यांच्या प्रमुख उपस्थितीत केरळ ,तिरुअनंतपुरम येथील भेटीदरम्यान प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनेअंतर्गत देशभरात एक लाख कर्जाचे वितरण तसेच क्रेडिट कार्डचे उद्घाटन समारंभ झाला. या कार्यक्रमाचे थेट प्रक्षेपण मनपा मुख्यालयात आभासीरित्या  मा. अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती नयना ससाणे यांच्या अध्यक्षतेखाली कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. त्या कार्यक्रमाकरीता मा. उपायुक्त श्री विक्रम दराडे सर , स्टेट बँक ऑफ इंडियाचे मॅनेजर श्री.पवन निगम सर, श्रीमती भावना पानी, समाज कल्याण विभागाचे विभाग प्रमुख श्री.मिलिंद पळसुळे सर व सर्व एन. यू. एल. एम विभागाचे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते.  मा. अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती नयना ससाणे यांच्या हस्ते पीएमस्वनिधी अंतर्गत स्टेट बँक ऑफ इंडिया, जकात नाका येथील एकूण 20 पथविक्रेत्यांना कर्ज वितरित करण्यात आले. तसेच भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्रात असणाऱ्या इतर बँकांद्वारे एकूण अंदाजित 100 पथविक्रेत्यांना कर्ज वितरित करण्यात आले. मिलिंद पळस...

राष्ट्रीय मतदार दिवस (National Voters' Day) भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है।

 राष्ट्रीय मतदार दिवस (National Voters' Day) भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की स्थापना की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, क्योंकि आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। पहली बार यह दिवस वर्ष 2011 में मनाया गया था। मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करना। युवा मतदाताओं (विशेषकर 18 वर्ष पूरे करने वाले) को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना और EPIC (मतदाता पहचान पत्र) वितरित करना। मतदान प्रतिशत बढ़ाना और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना। नए मतदाताओं को प्रेरित करना कि वे मतदान को एक गर्व और जिम्मेदारी के रूप में देखें। 2026 में राष्ट्रीय मतदार दिवस तारीख: 25 जनवरी 2026 (रविवार) यह 16वां राष्ट्रीय मतदार दिवस होगा। थीम / टैगलाइन: “My India, My Vote – मैं भारत हूँ” (या “मेरा भारत, मेरा वोट – मैं भारत हूँ”) यह थीम लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक की भूमिका पर जोर देती है और हर वोट की ताकत को रेखांकित करती है। सामान्य गतिविधियाँ मतदाता शपथ ग्रहण (Voters' Oath) – स्कूलो...

विश्व पुस्तक मेला - 2026 में तेज प्रताप नारायण की पहली नाट्य कृति “यशोधरा” का भव्य विमोचन!

 *विश्व पुस्तक मेला - 2026 में तेज प्रताप नारायण की पहली नाट्य कृति “यशोधरा” का भव्य विमोचन!* *श्रीनाथ दीक्षित, वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली।* दिल्ली.....  तेज प्रताप नारायण! यह वो नाम है, जो हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार में एक जाना-माना नाम है। वर्तमान में भारतीय रेलवे के रेलवे बोर्ड में बतौर एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर का पदभार संभाल रहे श्री तेज प्रताप नारायण की हिंदी भाषीय कृतियाँ हिंदी जगत में एक क्रांति लाने के रूप में देखी जाती हैं। हाल ही में राजरानी दिल्ली के भारत मंडपम में संपन्न हुए “विश्व पुस्तक मेला - 2026” में साहित्य प्रेमियों के बीच लेखक तेज प्रताप नारायण की प्रथम नाट्य कृति - “यशोधरा” का भव्य विमोचन किया गया। ए.आर. पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित इस नाटक ने अपनी पहली झलक से ही पाठकों और आलोचकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। तेज प्रताप की इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में साहित्य जगत के दिग्गजों ने शिरकत कर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया। मुख्य वक्ताओं के रूप में रण विजय, प्रो. सरोज कुमारी, डॉ. संतोष पटेल, डॉ. सुशील द्विवेदी, तेज प्रताप तेजस्वी कु...