वंदे मातरम गीत के 150 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भिवंडी के राशन वितरण कार्यालय में विशेष कार्यक्रम भिवंडी, 7 नवंबर 2025: 'वंदे मातरम' राष्ट्रगीत की रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को इस अमर गीत की रचना की थी। इस ऐतिहासिक गीत के 150वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भिवंडी के राशन वितरण कार्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे स्थानीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई। राशन वितरण कार्यालय में कार्यालय अधिकारी श्री रत्नदीप सावंत, श्री अमोल गरकळ श्री वैभव विखंडे, श्री जगजीत पाटिल आदि उपस्थित थे। वंदे मातरम के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत के योगदान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी श्री संतोष मोरे और कार्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। 🙏वंदे मातरम गीत के 150 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर🙏 वन्दे मातरम्। सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम्, शस्यश्याशमलाम् मातरम् । वन्दे मातरम्।। 1|| शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्, फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्, सुहासिनीम् सुमधुरभाषिणीम्, सुखदाम् वरदाम् मातरम् । वन्दे मातरम् ।। 2।। कोटि-कोटि कण्ठ कल-कल निनाद कराले, क...