भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका यंत्रणा मतदान के लिए तैयार भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका दिनांक :09.01.2026 माननीय आयुक्त तथा चुनाव अधिकारी श्री अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका दिनांक 15 जनवरी, 2026 को होने वाली महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है तथा मतदान व मतगणना प्रक्रिया के लिए आवश्यक सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मतदान के लिए 820 कंट्रोल यूनिट व 1640 बैलेट यूनिट की जांच व सीलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। महानगरपालिका ने कुल 750 मतदान केंद्र तैयार किए हैं। मतदाताओं को मतदान के समय छाया मंडप, पीने के पानी की व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगों के लिए डोली व व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र वाली इमारतों में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राथमिक उपचार पेटी की व्यवस्था की गई है तथा आशा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही प्रत्येक चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में एक चिकित्सा दल, एम्बुलेंस सहित तैनात किया गया है। शहर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पर्द...
MERA DESH MERA WATAN SAMACHAR मेरा देश मेरा वतन समाचार