भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका यंत्रणा मतदान के लिए तैयार
भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका दिनांक :09.01.2026
माननीय आयुक्त तथा चुनाव अधिकारी श्री अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका दिनांक 15 जनवरी, 2026 को होने वाली महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है तथा मतदान व मतगणना प्रक्रिया के लिए आवश्यक सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मतदान के लिए 820 कंट्रोल यूनिट व 1640 बैलेट यूनिट की जांच व सीलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। महानगरपालिका ने कुल 750 मतदान केंद्र तैयार किए हैं।
मतदाताओं को मतदान के समय छाया मंडप, पीने के पानी की व्यवस्था तथा वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगों के लिए डोली व व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र वाली इमारतों में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राथमिक उपचार पेटी की व्यवस्था की गई है तथा आशा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही प्रत्येक चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में एक चिकित्सा दल, एम्बुलेंस सहित तैनात किया गया है। शहर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पर्दानशीन महिला मतदाताओं की पहचान के लिए 350 महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
माननीय अतिरिक्त आयुक्त-1 तथा आचार संहिता दल के नोडल अधिकारी श्री विठ्ठल डाके के अधिपत्य में सहायक आचार संहिता दल प्रमुख श्री समीर जवरे व उनके सहयोगियों ने अब तक दो मामलों में कुल राशि रुपये 12,65,900/- की नकद राशि जब्त की है तथा आचार संहिता उल्लंघन के 6 अपराध दर्ज किए हैं। साथ ही आचार संहिता दल चुनाव प्रचार के दौरान कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसकी सख्ती से निगरानी कर रहा है।
माननीय अतिरिक्त आयुक्त-2 तथा मानवबल प्रबंधन प्रमुख श्रीमती नयना ससाणे व माननीय उपायुक्त चुनाव श्री विक्रम दराडे के मार्गदर्शन में मानवबल विभाग के श्री विनोद मनोरे, श्री प्रशांत बयास, श्री कल्याण जाधव व उनके सहयोगियों ने इस चुनाव के लिए कुल 4500 कर्मचारियों की नियुक्ति की है। चुनाव कार्य के लिए 100 क्षेत्रीय अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। इन सभी कर्मचारियों को दिनांक 25 व 26 दिसंबर, 2025 को पहला तथा जो कर्मचारी पहले प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे, उन्हें दिनांक 30.12.2025 को प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं दिनांक 6 व 7 जनवरी, 2026 को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया है। पहले प्रशिक्षण में अनुपस्थित 1009 कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई, जिससे आगे के प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई। दिनांक 30.12.25 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 285 कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई हैं। मतदान केंद्र पर नियुक्त 268 महिला कर्मचारी अन्य शहरों से आने वाली हैं, इसलिए उनकी रहने की व्यवस्था भी महानगरपालिका ने की है।
साथ ही स्कूल क्रमांक 22/62 में विशेष रूप से महिलाओं के लिए पिंक (गुलाबी) बूथ तथा डांडेकर स्कूल में एक मॉडल बूथ भी तैयार किया जा रहा है।
(श्रीकांत परदेशी) सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका
भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 मतदान करें, जिम्मेदार नागरिक बनें… आपका वोट, शहर के विकास के लिए…
*(श्रीकांत परदेशी)*
*माहिती व जनसंपर्क अधिकारी*
*भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका*
*भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका सार्वत्रिक निवडणूक 2025-26*
*मतदान करा, जबाबदार नागरीक बना…*
*आपले मत, शहराच्या विकासासाठी…*
#महानगरपालिका_निवडणूक #निवडणूक_२०२६ #राज्य_निवडणूक_आयोग #महाराष्ट्र
भिवंडी नि. शहर महानगरपालिका
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🙏
मेरा देश मेरा वतन समाचार
🙏 पत्र के🙏
संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी
नोट........ 👉🙏
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, हैं।और अगर लिखने में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें इस के लिए हम आप क्षमा मांगते हैं और हमारे इस आर्टिकल को लाइक करें शेयर करें ? 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏

Comments
Post a Comment