Skip to main content

भिवंडी निजामपूर मनपाची सार्वत्रिक निवडणूक पूर्ण; ९० सदस्य निवडून भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिकेची सार्वत्रिक निवडणूक २०२५–२६ यशस्वीरीत्या पार पडली असून सर्व ९० जागांवरील निकाल अधिकृतरित्या जाहीर करण्यात आले आहेत. मनपाची मुदत ८ जून २०२२ रोजी संपुष्टात आल्यानंतर मा. राज्य निवडणूक आयोगाने १५ डिसेंबर २०२५ रोजी निवडणूक घेण्याचे आदेश दिले होते. त्यानुसार १५ जानेवारी २०२६ रोजी मतदान प्रक्रिया पार पडली, तर १६ जानेवारी २०२६ रोजी मतमोजणी पूर्ण झाली. प्रभाग क्रमांक १ ते २३ मधून सर्वाधिक मते मिळवून निवडून आलेल्या उमेदवारांची नावे निवडणूक निर्णय अधिकाऱ्यांनी अधिकृतरित्या जाहीर केली आहेत. ही अधिसूचना महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम, १९४९ अंतर्गत प्रसिद्ध करण्यात आली असून अनुसूची ‘ड’, प्रकरण १ व निवडणूक नियम ३९(२) नुसार ही घोषणा वैध ठरते. सदर अधिसूचना आयुक्त तथा निवडणूक अधिकारी अनमोल सागर (भा.प्र.से.) यांनी जारी केली आहे


भिवंडी निजामपूर मनपाची सार्वत्रिक निवडणूक पूर्ण; ९० सदस्य निवडून













भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिकेची सार्वत्रिक निवडणूक २०२५–२६ यशस्वीरीत्या पार पडली असून सर्व ९० जागांवरील निकाल अधिकृतरित्या जाहीर करण्यात आले आहेत. मनपाची मुदत ८ जून २०२२ रोजी संपुष्टात आल्यानंतर मा. राज्य निवडणूक आयोगाने १५ डिसेंबर २०२५ रोजी निवडणूक घेण्याचे आदेश दिले होते.

त्यानुसार १५ जानेवारी २०२६ रोजी मतदान प्रक्रिया पार पडली, तर १६ जानेवारी २०२६ रोजी मतमोजणी पूर्ण झाली. प्रभाग क्रमांक १ ते २३ मधून सर्वाधिक मते मिळवून निवडून आलेल्या उमेदवारांची नावे निवडणूक निर्णय अधिकाऱ्यांनी अधिकृतरित्या जाहीर केली आहेत.

ही अधिसूचना महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम, १९४९ अंतर्गत प्रसिद्ध करण्यात आली असून अनुसूची ‘ड’, प्रकरण १ व निवडणूक नियम ३९(२) नुसार ही घोषणा वैध ठरते. सदर अधिसूचना आयुक्त तथा निवडणूक अधिकारी अनमोल सागर (भा.प्र.से.) यांनी जारी केली आहे.

📜 2) कायदेशीर विश्लेषण (Legal Note)

महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम, १९४९ अंतर्गत मनपाची सार्वत्रिक निवडणूक घेणे बंधनकारक आहे.

अनुसूची ‘ड’, प्रकरण १ नुसार प्रभागनिहाय सदस्य निवड आवश्यक आहे.

निवडणूक नियम ३९(२) अन्वये निवडणूक निर्णय अधिकारी निकाल अधिकृतपणे जाहीर करतो.

१६ जानेवारी २०२६ रोजी जाहीर करण्यात आलेले निकाल अंतिम व कायदेशीरदृष्ट्या वैध आहेत.

या अधिसूचनेनंतर नव्याने निवडून आलेल्या सदस्यांना पदभार स्वीकारण्याचा मार्ग मोकळा होतो.

📱 3) सोशल मीडिया पोस्ट (Informative Post)

🗳️ भिवंडी निजामपूर मनपा निवडणूक २०२५–२६ निकाल जाहीर

✔️ मतदान : १५ जानेवारी २०२६

✔️ मतमोजणी : १६ जानेवारी २०२६

✔️ एकूण प्रभाग : २३

✔️ एकूण जागा : ९०

महाराष्ट्र शासन राजपत्र (असाधारण, दि. १९ जानेवारी २०२६) नुसार सर्व प्रभागांतील विजयी उमेदवारांची अधिकृत घोषणा करण्यात आली आहे.

ही निवडणूक महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम, १९४९ अंतर्गत पार पडली आहे.

#BhiwandiNizampur #MunicipalElection #ElectionResult #Maharashtra

📄 4) नागरिकांसाठी सोप्या शब्दांत सूचना (Public Notice)

सूचना : भिवंडी निजामपूर मनपा निवडणूक निकाल

भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिकेची सार्वत्रिक निवडणूक पूर्ण झाली आहे.

१५ जानेवारी २०२६ रोजी मतदान व १६ जानेवारी २०२६ रोजी मतमोजणी झाली.

प्रभाग क्रमांक १ ते २३ मधून निवडून आलेले ९० नगरसेवक अधिकृतपणे घोषित करण्यात आले आहेत.

हा निकाल महाराष्ट्र शासन राजपत्रात प्रसिद्ध करण्यात आला असून तो अंतिम आहे.🙏


📰 भिवंडी निजामपूर महानगरपालिका चुनाव 2025–26 संपन्न, सभी 90 सीटों के नतीजे घोषित

भिवंडी | विशेष संवाददाता

भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी 90 वार्डों के चुनाव परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं।

महानगरपालिका का कार्यकाल 8 जून 2022 को समाप्त हो गया था। इसके बाद माननीय राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 दिसंबर 2025 को चुनाव कराने के आदेश जारी किए थे। उसी के तहत 15 जनवरी 2026 को मतदान हुआ, जबकि 16 जनवरी 2026 को मतगणना पूरी कर परिणाम घोषित किए गए।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। प्रशासन की सतर्कता और मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। नागरिकों ने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए बड़ी संख्या में मतदान किया।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों, सुरक्षा बलों और संबंधित प्रशासनिक विभागों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों से शहर के विकास, पारदर्शिता और जनहित में कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है।

🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🙏 




       मेरा देश मेरा वतन समाचार 




                    🙏 पत्र के🙏




        संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी




नोट........ 👉🙏




 दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, हैं।और अगर लिखने में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें इस के लिए हम आप क्षमा मांगते हैं और हमारे इस आर्टिकल को लाइक करें शेयर करें ? 🙏 जनहित लोकहित के लिए धन्यवाद 🙏


जय संविधान जय भीम जय संविधान का चौथा स्तंभ ने अपने दिल की कुछ प्रमुखताएं या बातें या भावनाएं रखा है अप सभी के बिच में सभी नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया है और लिखने में कोई त्रुटि हुई है तो क्षमा करें लिखने गलती हुई हैं तो क्षमा करना श्री दयाशंकर गुप्ता जी की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद🙏


Comments

Popular posts from this blog

किरायेदार पुलिस सत्यापन: मकान मालिकों और किरायेदारों के लिए

किरायेदार पुलिस सत्यापन: मकान मालिकों और किरायेदारों के लिए                आवश्यक मार्गदर्शिका लगातार बढ़ती आबादी और आवास की कमी के कारण, यह स्वाभाविक है कि ज़्यादातर लोग घर खरीदने के बजाय किराए पर लेना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। सभी के लिए किराए पर लेना आसान बनाने के लिए, सरकार ने 2019 में मॉडल टेनेंसी एक्ट की शुरुआत की और इस एक्ट में, आप देखेंगे कि किराएदार का पुलिस सत्यापन एक बड़ी भूमिका निभाता है।  चूँकि भारत एक विकासशील देश है, इसलिए आम लोगों के बजट के भीतर लागत को बनाए रखना के कारण होने वाले तनाव को बढ़ाता है और रियल एस्टेट उद्योग पर दबाव काफी बढ़ गया है।  भारत में, जनसंख्या और शहरीकरण में वृद्धि के कारण, घर बनाने के लिए जगह कम हो गई है और अधिक इमारतें बन गई हैं। इससे किफायती घरों की कमी हो गई है। इस प्रकार, लोग अपार्टमेंट किराए पर देने की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसा करते समय, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि किराएदार का पुलिस सत्यापन पहले से ही हो चुका है। सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी किरायेदार पुलिस सत्यापन प्रक्रिया लागू ...

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी फ़ॉर एन्हान्सिंग क्रॉप प्रॉडक्टिविटी नामक विषय पर तीन दिवसीस नैशनल सिम्पोज़ियम (संगोष्ठी) का आयोजन

 हाइब्रिड टेक्नोलॉजी फ़ॉर एन्हान्सिंग क्रॉप प्रॉडक्टिविटी नामक विषय पर तीन दिवसीस नैशनल सिम्पोज़ियम (संगोष्ठी) का आयोजन दि ट्रस्ट फ़ॉर एडवांसमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेस (टास) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् और सी.जी.आई.ए.आर. के इक्रीसैट (इंडिया), इंटरनैशनल मेज़ एंड व्हीट इंप्रूवमेंट सैंटर (सिमिट), मैक्सिको; इंटरनैशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, फ़िलिपीन्स और इंडियन सोसाइटी ऑफ़ प्लान्ट जैनेटिक रिसोर्सेस जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी फ़ॉर एन्हान्सिंग क्रॉप प्रॉडक्टिविटी नामक विषय पर तीन दिवसीय एक नैशनल सिम्पोज़ियम (संगोष्ठी) का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी राजधानी दिल्ली में पूसा कैंपस के एन.ए.एस.सी. कॉम्प्लैक्स में स्थित ए.पी. शिंदे सिम्पोज़ियम (संगोष्ठी) हॉल में 8 से 10 जनवरी - 2025 तक आयोजित की जा रही है। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के प्रिंसिपल सैक्रेट्री, डॉ. पी.के. मिश्रा ने इस संगोष्ठी का शुभारंभ किया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक, डॉ. हिमांशु पाठक के साथ प्रॉटेक्शन ऑफ़ प्लान्ट वैराइटीज़ एंड फ़ार्मर्...

महाकुंभ 2025 प्रयागराज में CM योगी ने सफाईकर्मियों के साथ खाना खाया:3 बड़े ऐलान किए PM मोदी बोले- कोई कमी रही हो तो माफ करना

उत्तर प्रदेश प्रयागराज ..... क्षेत्र में महाकुंभ 2025 प्रयागराज में CM योगी ने सफाईकर्मियों के साथ खाना खाया:3 बड़े ऐलान किए PM मोदी बोले- कोई कमी रही हो तो माफ करना🙏 महाकुंभ में सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। महाकुंभ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। 45 दिन तक चले महाकुंभ का कल (26 फरवरी) महाशिवरात्रि के दिन समापन हो चुका है। हालांकि, आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग संगम स्नान के लिए पहुंचे। मेले में कुछ दुकानें भी लगी हैं। सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। योगी नेत्र कुंभ गए। शाम को पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उनके साथ खाना खाया। सीएम ने कहा- कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ।  योगी के तीन बड़े ऐलान स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस मिलेगा। जिन स्वच्छता कर...