भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 माननीय राज्य चुनाव आयोग द्वारा भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 की घोषणा की गई है। माननीय चुनाव अधिकारी तथा आयुक्त श्री अनमोल सागर के निर्देशानुसार श्री विठ्ठल डाके, माननीय अतिरिक्त आयुक्त तथा आचार संहिता नोडल अधिकारी के नियंत्रण में आचार संहिता कक्ष स्थापित किया गया है।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका दिनांक 07/01/2026
भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025-26
माननीय राज्य चुनाव आयोग द्वारा भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के सार्वत्रिक चुनाव 2025-26 की घोषणा की गई है। माननीय चुनाव अधिकारी तथा आयुक्त श्री अनमोल सागर के निर्देशानुसार श्री विठ्ठल डाके, माननीय अतिरिक्त आयुक्त तथा आचार संहिता नोडल अधिकारी के नियंत्रण में आचार संहिता कक्ष स्थापित किया गया है।
श्री समीर जवरे को सहायक नोडल अधिकारी तथा
प्रभाग समिति क्रमांक 1 के लिए श्री मकसुम शेख (9323992054),
प्रभाग समिति क्रमांक 2 के लिए श्री मानिक जाधव (8329296626),
प्रभाग समिति क्रमांक 3 के लिए श्री सुरेंद्र भोईर (9823888686),
प्रभाग समिति क्रमांक 4 के लिए श्री गिरीधर घोष्टेकर (8108113863),
प्रभाग समिति क्रमांक 5 के लिए श्री सईद चिवणे (7021654252)
को संबंधित प्रभाग समितियों के आचार संहिता दस्ता प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आचार संहिता की प्रभावी अंमलबजावनी की दृष्टि से संबंधित आचार संहिता दस्ता प्रमुखों के अधीन 11 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें (FST), 7 स्टेटिक सर्विलांस टीमें (SST) तथा 13 वीडियो सर्विलांस टीमें (VST) तैनात की गई हैं।
भिवंडी मनपा मुख्य प्रशासकीय भवन, कक्ष संख्या 409 में आचार संहिता कक्ष स्थापित है।
नागरिकों के लिए शिकायतों हेतु 24 घंटे टोल फ्री नंबर 18002331105, दूरध्वनी नंबर (02522)-229959 तथा ई-मेल bncmc.ele.mcc@gmail.com की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर शिकायतों का निवारण किया जा रहा है।
आज तक आचार संहिता उल्लंघन के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दस्तों द्वारा कुल 6 अपराध दर्ज किए गए हैं। साथ ही ₹12,68,900/- की नकद राशि जब्त की गई है।
आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की अपील चुनाव अधिकारी तथा आयुक्त ने नागरिकों से की है।
🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🙏
Comments
Post a Comment