Posts

Showing posts from May, 2024

भारतीय तेली साहू समाज की स्थापना दिवस के अवसर पर स्नेह सम्मेलन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र नवल तेली जी

Image
कल्याण शहर.........भारतीय तेली साहू समाज की स्थापना दिवस के अवसर पर स्नेह सम्मेलन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र नवल तेली जी   ने लिम्का बुक ऑफ रिकॊर्ड के विजेता "आनंद श्री" की पदवी से सम्मानित प्रोफेसर श्री दिनेश गुप्ता जी को बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस एवं समाज में उत्साह के संचार के लिए आमंत्रित किया और मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री शिवलाल साहू जी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री राममूरत गुप्ता जी (बाबा सेठ), श्री लालजी गुप्ता जी (फिल्म निर्माता), संत श्री उमेश कृष्णदास जी (समाज संत), विशिष्ठ अतिथि श्री सतीश गाँधी जी,  श्री रोशनलाल गुप्ता जी, श्री मोहन गुप्ता जी, श्री रतिलाल गुप्ता जी, श्री रामबचन गुप्ता जी, श्री दिनेश गुप्ता जी, श्री दुर्गाप्रसाद गुप्ता जी, श्री जयनारायण गुप्ता जी आदि ने शिक्षा एवं संस्कार पर अपने विचार प्रकट किए। संस्था के प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक श्री लल्लन प्रसाद गुप्ता जी, श्री भैैय्यालाल गुपता जी, श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी, श्री लालताप्रसाद गुप्ता जी की उपस्थिति में स्नेह सम्मेलन में 500 से अधिक समाजसेवको ने भाग लिया। सम...