राज्य बिहार औरंगाबाद के राशन डीलर के मनमानी कारबार से और किसी दूसरे व्यक्ति व महिला के नाम पर दूसरे का नाम डाल कर राशन निकाल लेता है( दिव्यांग अपंग महिला) के साथ हो रहा है अत्याचार राशन से वंचित है?

 राज्य बिहार औरंगाबाद... के राशन डीलर के मनमानी कारबार, और  किसी दूसरे  व्यक्ति व महिला के नाम पर दूसरे का नाम डाल कर राशन निकाल लेता है ? 


           राज्य बिहार औरंगाबाद जिला के राशन डीलर के मनमानी कारबार और  किसी दूसरे  व्यक्ति वह महिला के नाम पर, मेरे राशन कार्ड में दूसरे का नाम डाल कर राशन निकाल लेता है और तकरीबन 4 साल से मेरा राशन नहीं मिल रहा है कोविड-19, जो करोना कॉल की महामारी में भी नहीं मिला  मेरा राशन कहां गया सरकार से निवेदन है इसकी जांच की जाए इसकी जांच की जाए और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी PMGKAY (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत कोई व्यक्ति राशन से वंचित  ना हो

और मेरे राशन कार्ड चार 4 व्यक्तियों का नाम राशन पर व्यक्ति 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल इस प्रकार 5 किलो होता है तो 4 व्यक्ति का 20 + 20 किलो फ्री वाला भी है इस प्रकार 40 किलो राशन होता है और PMGKAY पीएम जी का  भी होता है और कुछ  महीने पहले गेहूँ 2 किलो चावल 3 किलो इस प्रकार, सरकार ने किया है और मेरा राशन कार्ड का नाम न.   10330080079023600033 कुल व्यक्तियों की संख्या मुखिया नाम (1) निसार (2) पत्नी खुशबू निशा ( दिव्यांग महिला अपंग है  )  (3) चांदनी पुत्री (4) सोनू पुत्र इस तरह चार नाम है और दुकानदार से मेरे परिवार के पूछने  पर की मेरा राशन कार्ड का मेरा राशन नहीं मिलता है तो पुछने पर मुझको दम देता है और मेरे राशन कार्ड में  रेशमा पुत्री निसार, जगह पर 👉शहनाज खातून का नाम डालकर राशन निकल लेता है  👈और यह महिला मेरा पूरा राशन निकाल रही है अनलाइन मैं गड़बड़ी करके फेरबदल किया गया है  और किसी अनजान महिला ने मेरा पुरा राशन निकल रही है

और ऑनलाइन में  राशन डीलर राशन निकाल रहा है, रेशन कार्ड में नाम डालकर राशन निकाल लेता है राशन पीडीएस, उचित मूल्य दुकानदार गांव का नाम पाति है 👉 नाम ज्ञानेश्वर सिंह F P S 123700100463  है

और, कुटुंब प्रमुख  ने लगाया आरोप दुकानदार पर लगाया  आरोप डीलर पर  मेरे राशन कार्ड में किसी दूसरे व्यक्ति का नाम डाल कर मेरा राशन निकाल लेता है और कहने से कहता है कि तुम को राशन नहीं मिलेगा मैंने तुम्हारे राशन कार्ड में किसी और का नाम थोड़ी डाला है वह तो कार्यालय से होता है वह तो अधिकारी ने डाला है वह अधिकारी की गलती है मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता तुमको जो करना है करो जोओ करना है


करलो मेरा कुछ नहीं होगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और मैं अपने परिवार के लिए मेहनत मजदूरी करने के लिए जीवन यापन के लिए महाराष्ट्र में रहता हूं और मजदूरी करता हूं और मै पूरा परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहता हूं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी PMGKAY (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) का भी लाभ नहीं मिला है

और मेरा राशन भी नहीं मिला है और मैं ग्राम बढ़वान (Barwan) पोस्ट बेलाई (Belai)थाना नबीनगर (Nabinagar)जिला औरंगाबाद राज्य बिहार, का निवासी हूं जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाला अनाज भी  नहीं मिल रहा है। अनाज वितरण में धांधली हो रही है तभी तो  शिकायत कर रहा हूं गांव, बड़वान पाति, गांव पीडीएस दुकानदार ज्ञानेश्वर सिंह जब से राशन कार्ड बना है तब से अब तक मेरा राशन पीडीएस से मेरा नाम का राशन  में किसी और , व्यक्तिको व महिला का नाम डल कर मेरा राशन निकल लेता है   लगातार राशन वितरण में धांधली की जा रही है। और जब मैं गांव में जाता हूं राशन मांगने पर डीलर यह कहेता है कि जहां जाना है वहां जाओ हम तुम्हें अनाज नहीं देंगे , और फिर मैं चला अता हूं और

  अपनी बात को, बिहार राज्य सरकार और मोदी जी से मेरा निवेदन है कि संबंधित लोगों पर कार्रवाई करें जल्द से जल्द  जल्द हो इस सज्ञान ले मैं अपनी बात को समाचार के माध्यम से पहुंचा रहा हूं रख रहा हूं अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए  कि सरकार द्वारा मेरा जो भी राशन है मुझ तक नहीं पहुंच रहा है और, सरकार का कहना है कि कोई भी राशन कार्ड व्यक्ति राशन से वंचित ना होऔर दुकानदार का कहना है आप कहीं भी राशन ले सकते हो वन नेशन 1 कार्ड का नियम है आप महाराष्ट्र से भी ले सकते हैं जब मैं यहां अंगूठा लगाने जाता हूं तो

दुकानदार डीलर कहता है कि आपका राशन आपके गांव से इस नाम की महिला            👉 शहनाज खातून नाम की महिला के नाम से राशन निकल  लिया गया है आपको राशन नहीं मिलेगा मेरे नाम पर किसी और को राशन दिया जा रहा है इसमें दुकानदार की मिलीभगत है, लकवा कर्मचारी के और राज्य सरकार और भारत सरकार से गुजारिश है कि मेरा राशन कार्ड जांच करके मुझे न्याय दे जो भी है पैसे वाला फ्री वाला  है कुछ भी नहीं मिल रहा है राशन डीलरों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान : शासन, प्रशासन, अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद राशन डीलरों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला   जन वितरण प्रणाली के दूकानदार ज्ञानेश्वर सिंह के  यह, मनमानी कारबार है   राशन डीलर की मनमानी कारबार को रोका जाए लाभार्थियों को भी , न्याय मिले और  वहीं नागरिकों को भी न्याय मिले और पिछले चार से पांच साल के दिन बित गए है और मैं अपने परिवार के लिए, पालन पोषण जीवन यापन के लिए मैं महाराष्ट्र में रहता हूं, और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मैं यहां जीवन निर्वाह करने आया हूं और दुकानदार से रिक्वेस्ट भी की फिर भी दुकानदार नहीं सुन रहा है और कहता है नहीं डिलीट करूंगा तुझे जो करना है कर ले मैं अपनी मनमर्जी चलाता हूं तुझे जो करना है कर ले मैं डिलीट नहीं करूंगा और डीलर इस तरह  पॉस मशीन पर पहले ही अंगूठा ले लेता है किसी महिला का वह महिला का नाम है Shabnam Khatoon है जो मेरे राशन कार्ड पर छुड़ा रही है और मैं राशन नहीं ले पा रहा हूं और राशन कार्ड के मुखिया, पूछने पर भी ढंग से बात नहीं करता  हैं तो आम जनता का क्या होगा। वहीं डीलर ( लड़का )सुनील सिंह पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह   से बात किया तो सही से नहीं करता है और बोलने पर धमकी देता है तुझको को जो करना है कर ले मै  नही जानता हूं तुझे और जब गांव  मैं उस महिला के पूछा पूछने से पता चला जो औरत मेरे नाम से राशन ले रही है उस महिला के नाम पता मिलने पर मैंने महिला से बात की तो महिला ने बोला कि मुझसे बात मत करो जिसने किया है

उसको जाकर  पुछो मेरा काम नहीं है दुकानदार ने डाला है व अधिकारी ने डाला है वह मुझे नहीं मालूम , मुझसे बात मत करो मैं अप को नहीं जनती हूं नहीं पहचानती हुं, आप राशन दुकानदार से बात करिए या अधिकारी से बात करिए और वहां के सरकार से मेरी गुजारिश है कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए उन लोगों पर कार्रवाई की जाए जो जिम्मेदार हैं क्या खाद्य पूर्ति विभाग जिम्मेदार हैं या कर्मचारी जिम्मेदार हैं या दुकानदार डीलर जिम्मेदार है इसकी जांच की जाए और उन सब पर कार्रवाई की जाए और दुकान को निलंबित किया जाए और इसी प्रकार वहां के नागरिकों को भी न्याय दे और दिव्यांग महिला को न्याय दें क्योंकि दिव्यांग (अपंग )महिला के साथ अन्याय हो रहा है उसे न्याय दें और  संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए ?  धन्यवाद  🙏👇👇👇👇👇👇👇👇👇🙏

              देश मेरा वतन समाचार पत्र 

         संपादक श्री दयाशंकर गुुुप्ता जी 

Comments

Popular posts from this blog

30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया हैतक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन ?

बदल गए राशन कार्ड के सभी नियम, नए नियम जारी

भिवंडी निजामपुरा शहर महानगरपालिका क्षेत्र में धमणकर नाका ब्रिज के नीचे और चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत