दिल्ली, देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज की मैसूर शाखा के द्वारा आयोजित अंतर शाखा कवि सम्मेलन, रविवार 27 जून की शाम को संपन्न हुआ।
दिल्ली, ....देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज की मैसूर शाखा के द्वारा आयोजित अंतर शाखा कवि सम्मेलन, रविवार 27 जून की शाम को संपन्न हुआ। जिसमें संस्था की सभी शाखाओं से कवि - कवयित्रियों ने जुड़कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री नरेंद्र सिंह नीहार जी ने सफल आयोजन के लिए मैसूर शाखा प्रभारी डॉ पूर्णिमा उमेश जी को बधाई देते हुए कहा कि आगे भविष्य में ऐसे ही हिंदी की गूँज पूरे विश्व में फैले। यही संस्था का एकमेव उद्देश्य है। मध्य प्रदेश से कार्यक्रम में जुड़ी रश्मि मिश्रा जी ने 'सावन की घटा तुम खुलकर बरस जाओ' सुनाकर सभी को सावन के मौसम से जोड़ा, तो वहीं बलराम निगम (राजस्थान)- 'तू नित-नित आगे बढ़ नारी' कविता का पाठ कर नारी शक्ति को संबल दिया। हल्द्वानी शाखा से जुड़ी गरिमा जोशी ने 'मरुस्थल में हरियाली होगी गर तुम दो बूंद बचा लोगे'सुनाकर पर्यावरण संरक्षण की गुहार लगाई। सपना कुमार (महाराष्ट्र)- 'हमने मौसम को बदलते देखा है' सुनाया, तो राज टेकरीवाल (कर्नाटक)- 'मध्यमवर्ग पिस जाता है' सुना मध्यम वर्ग की पीड़ा को स...