Posts

Showing posts from June, 2021

दिल्ली, देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज की मैसूर शाखा के द्वारा आयोजित अंतर शाखा कवि सम्मेलन, रविवार 27 जून की शाम को संपन्न हुआ।

Image
 दिल्ली, ....देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज की मैसूर शाखा के द्वारा आयोजित अंतर शाखा कवि सम्मेलन, रविवार 27 जून की शाम को संपन्न हुआ।  जिसमें संस्था की सभी शाखाओं से कवि - कवयित्रियों ने जुड़कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री नरेंद्र सिंह नीहार जी ने सफल आयोजन के लिए मैसूर शाखा प्रभारी डॉ पूर्णिमा उमेश जी को बधाई देते हुए कहा कि आगे भविष्य में ऐसे ही हिंदी की गूँज पूरे विश्व में फैले। यही संस्था का एकमेव उद्देश्य है। मध्य प्रदेश से कार्यक्रम में जुड़ी रश्मि मिश्रा जी ने 'सावन की घटा तुम खुलकर बरस जाओ' सुनाकर सभी को सावन के मौसम से जोड़ा, तो वहीं बलराम निगम (राजस्थान)- 'तू नित-नित आगे बढ़ नारी' कविता का पाठ कर नारी शक्ति को संबल दिया। हल्द्वानी शाखा से जुड़ी गरिमा जोशी ने 'मरुस्थल में हरियाली होगी गर तुम दो बूंद बचा लोगे'सुनाकर पर्यावरण संरक्षण की गुहार लगाई। सपना कुमार (महाराष्ट्र)- 'हमने मौसम को बदलते देखा है' सुनाया, तो राज टेकरीवाल (कर्नाटक)-  'मध्यमवर्ग पिस जाता है' सुना मध्यम वर्ग की पीड़ा को स...

कूड़ा डंप करने के लिए नागरिक, व्यापारी ट्रैक्टर ट्रॉलियों का करें इस्तेमाल-महापौर प्रतिभा विलास पाटिल।

Image
 कूड़ा डंप करने के लिए नागरिक, व्यापारी ट्रैक्टर ट्रॉलियों का करें इस्तेमाल-महापौर प्रतिभा विलास पाटिल।          भिवंडी ......... शहर का कचरा साफ करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घुमाया जाएगा और प्रत्येक वार्ड कमेटी मुख्य बाजार से होकर सुबह तीन व रात में तीन चक्कर लगाएगी। महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने सभी नागरिकों से कचरा मुक्त भिवंडी शहर योजना के तहत अपना कचरा ट्रैक्टर ट्रॉली में डालने की अपील की है।ट्रैक्टर ट्राली को घुमाया जाएगा।महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने ट्रैक्टर ट्राली का उद्घाटन किया। उस समय महापौर प्रतिभा विलास पाटिल बोल रहे थे, उपमहापौर इमरान मोहम्मद अली खान, उपायुक्त स्वास्थ्य दीपक जिन्जाद, सहायक आयुक्त स्वास्थ्य प्रीति गाड़े, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख हेमंत गुलवी, वार्ड समिति 5 के वार्ड अधिकारी गिरीश घोस्टेकर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले समेत सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, बड़ी संख्या में अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. इनमें से प्रत्येक ट्रैक्टर ट्रॉलीभिवंडी इस ट्रैक्टर ट्राली के कारण लोग इस ट्रैक्टर ट्राली में कचरा फेंक कर सहयोग करेंगे।  कचर...

भिवंडी निजामपुर नगर निगम, भिवंडी "कोविड 19 टीकाकरण

Image
 भिवंडी निजामपुर नगर निगम, भिवंडी "कोविड 19 टीकाकरण" वर्तमान में भिवंडी में कोविड-19 की पृष्ठभूमि में पांच कोविड-19 टीकाकरण केंद्र कार्यरत हैं। 21 जून 2021 से भिवंडी निजामपुर नगर निगम में 30 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण दिया जाएगा। इस कोविड टीकाकरण में १) मिल्लत नगर सिविल हेल्थ सेंटर, २) नववस्ती सिविल हेल्थ सेंटर, म्यूनिसिपल स्कूल नं। 85, 3) ईदगाह रोड सिविल हेल्थ सेंटर, मिनाताई ठाकरे रंगाईटन भिवंडी 4) खुदाबख्श वार्ड कमेटी नं। 4 पड़ोसी धोबी तलाव 5) स्कूल नं। 9 कोविड वैक्सीन की पहली खुराक प्रतिदिन 9 भाग्यनगर भिवंडी 5 टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दी जाएगी और जिन्होंने पहली खुराक ली है उन्हें दूसरी खुराक दी जाएगी. जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली है, उन्हें पहली खुराक के 84 दिन बाद दूसरी खुराक लेनी चाहिए। जिन लोगों ने कोवासिन वैक्सीन की पहली खुराक ली है, उन्हें कोवासिन की पहली खुराक के 30 दिन बाद दूसरी खुराक लेनी होगी। कोवासिन की दूसरी खुराक हर गुरुवार को खुदाबख्श, वार्ड कमेटी 4, ...

एक शख्स जिसने मोबाइल और पैसे चुराने की नीयत से कंटेनर (ट्रक) ड्राइवर की हत्या कर दी

Image
  भिवंडी .....क्राइम ब्रांच पटक 2, भिवंडी,दिनांक १४/०६/२०२१ भिवंडी शहर  एक शख्स जिसने मोबाइल और पैसे चुराने की नीयत से कंटेनर (ट्रक) ड्राइवर की हत्या कर दी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और किशोर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, ०८/०६/२०२१ को नरपोली पुलिस ठाणे में अपराध उजागर हुआ 382/2021 आई.डी.वी. संकल्प 326, 504, 506, 34 के अनुसार वादी सत्यप्रकाश सदाशिव मिश्रा उम्र 38 वर्ष, व्यवसायी ट्रक चालक, निवासी। म। आय। डी सी. रोड, तुर्भे, नवी मुंबई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घायल चालक आजम शबल अंसारी उम्र 28 वर्ष, निवासी मुंबई के बांद्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। अपराध के मामले में आईपीसी की धारा 302 को बढ़ा दिया गया है और इसके तथ्य इस प्रकार हैं। 30/05/2021 को शाम रात 3.00 बजे। सुमारास राजलक्ष्मी कंपाउंड, काल्हेर, ताल के आसपास। जब मृतक चालक भिवंडी में खड़े ट्रक में सो रहा था, तब करीब 20 से 25 वर्ष की उम्र के दो अज्ञात व्यक्ति आए और मय्यत आजम अंसारी का अपमान करते हुए कहा, “हम गांववाले है ग्रामीण के लोग हैं, हम किधर भी घुमेंगे तु क्या  करेंगा हमारा ?” हमें कियु परेशान कर रहे है ...