मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि (Navratri 2020) मां दुर्गा (Maa Durga) की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है. नवरात्रि के इन पावन दिनों में हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है, जो अपने भक्तों को खुशी, शक्ति और ज्ञान प्रदान करती हैं.
नवरात्रि,नवदुर्गा नौ दिनों का उत्सव है, सभी नौ दिन माँ आदि शक्ति के विभिन्न रूपों को समर्पित किए गये हैं। नवरात्रि, नवदुर्ग नौ दिनों का उत्सव है, सभी नौ दिन माँ आदि शक्ति के विभिन्न रूपों को समर्पित किए गये हैं। देवी के यह नौ रूप, नवग्रहों के अधिपत्य तथा उनसे जुड़ी बाधाओं को दूर व उन्हें प्रवल करने हेतु भी पूजे जाते हैं। नवरात्रि को वर्ष में दो बार मनाया जाता है जिसे चैत्र नवरात्रि तथा शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। संबंधित अन्य नाम नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, चैत्र नवरात्रि, वसंत नवरात्रि, महा नवरात्रि, राम नवरात्रि, राम नवमी,नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी माता शैलपुत्री 17 /10/ 2020 या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ इन्हें हेमावती तथा पार्वती के नाम से भी जाना जाता है। तिथि: चैत्र /अश्विन शुक्ल प्रतिपदा सवारी: वृष, सवारी वृष होने के कारण इनको वृषारूढ़ा भी कहा जाता है। अत्र-शस्त्र: दो हाथ- दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का फूल धारण किए हुए हैं। मुद्रा: माँ का यह रूप सुखद मुस्कान और आनंदित दिखाई पड...