हिंदी दिवस के सुअवसर पर आयोजित हुई ई-रसप्रश्न कार्यक्रम
मैसुर ... हिंदी दिवस के सुअवसर पर आयोजित हुई ई-रसप्रश्न कार्यक्रम 14th सितंबर 2020 फिलो हिंदी क्लब, हिंदी विभाग, संत फिलोमिना विध्यालय ( स्वायत्त) मैसूर में हिंदी दिवस के सुअवसर आयोजित हुई ई- रसप्रश्न कार्यक्रम । रसप्रश्न हिंदी साहित्य और भाषा के ऊपर रचा हुआ था और जो विध्यार्थी 60% या उससे ज्यादा अंक लेंगे उन्हें ई-प्रमाण पत्र भेजने की व्यवस्था की गई । यह सुविधा प्रतिदिन 100 विध्यार्थियों को मिलसकती है और 20 सितंबर तक उप्लब्ध है । 100 प्रतिभागी अबतक रसप्रश्न कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं । पदवी छात्र और छात्रा मैसूर, मंडिया, हासन, नई दिल्ली से भाग लेकर ई- प्रमाणपत्र भी ले चुके है । इस कार्यक्रम की संयोजन डा. पूर्णिमा उमेश, विभागध्याक्ष...