महाराष्ट्र शासन महसूल व वन विभाग " सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर " (Good Governance Week) दिनांक : १९ ते २४ डिसेंबर, २०२४ मा. जिल्हाधिकारी, ठाणे. मा,अभिजीत खोले तहसीलदार, व कार्यकारी दंडाधिकारी भिवंडी, उपविभागीय अधिकारी भिवंडी, विभाग भिवंडी
महाराष्ट्र शासन महसूल व वन विभाग " सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर " (Good Governance Week) दिनांक : १९ ते २४ डिसेंबर, २०२४ मा. जिल्हाधिकारी, ठाणे. मा,अभिजीत खोले तहसीलदार, व कार्यकारी दंडाधिकारी भिवंडी उपविभागीय अधिकारी भिवंडी, विभाग भिवंडी सुशासन सप्ताह 2024 के तहत, “प्रशासन गांव की ओर” – जन शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान 19-24 दिसंबर, 2024 तक पूरे भारत के 700 जिलों में आयोजित किया जा रहा है प्रशासन गांव की ओर अभियान के दूसरे दिन 20,463 शिविर आयोजित किए गए, 10,69,993 जन शिकायतों का निवारण किया गया, 1,54,39,614 सेवा वितरण आवेदनों का निपटारा किया गया 20 दिसंबर, 2024 को मध्य प्रदेश में 8546 शिविर, उत्तर प्रदेश में 3282 शिविर, राजस्थान में 2481 शिविर, महाराष्ट्र में 1275 शिविर, छत्तीसगढ़ में 1128 शिविर और बिहार में 1032 शिविर आयोजित किए गए “प्रशासन गांव की ओर अभियान” 2024” सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी और सार्वजनिक शिकायतों के निवारण के लिए भारत का सबसे बड़ा अभियान होगा सुशासन सप्ताह पर अपने संदेश में माननीय प्रधानमंत्री...