भिवंडी निजामपुरा शहर महानगरपालिका क्षेत्र में धमणकर नाका ब्रिज के नीचे और चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत
भिवंडी निजामपुरा शहर महानगरपालिका क्षेत्र में धमणकर नाका ब्रिज के नीचे और चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार, बिगड़ रही सेहत व शहर की सूरत भिवंडी शहर 15 मार्च 2024 Bhiwandi रमजान का पावन महीना चल रहा है और लोग परेशान है गंदगी से रास्ते में आने जाने कचरो से परेशान है मस्जिदों में नमाज के लिए जाना उनको बहुत कष्टदाई हो रहा है और स्कूली बच्चों को आना-जाना एग्जाम का चालू है और , वहां की आवाम व नागरिक भी परेशान है लेकिन कचरा इतना सारा भिवंडी शहर में पड़ा हुआ है , जानवर मार पडे हुई है बदबू दे रहे हैं किसी का ध्यान नहीं है और कोई वीआईपी लोग आते है तो उसके लिए रास्ता साफ कर दिया जाता है साफ सफाई चालू हो जाती है बाकी कचरो पर ध्यान नहीं रहता इसका जिम्मेदार कौन जनहित के लिए भिवंडी शहर में स्वच्छ भारत अभियान का भले ही हर तरफ असर दिखाई देता है। लेकिन शहर के कई मोहल्ले आज भी इस अभियान से कोसों दूर हैं। गंदगी का अंबार, जाम पड़ी नालियां, जल निकासी समस्या जैसी समस्याएं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के सपने पर पानी फेर रही है। कचरा ही शहर की पहचान बन चुका है। आप जिधर भी जाएंगे कचरे का अंबार नजर आएगा। ...